पाकिस्तान में हिंदू छात्रा के शरीर और कपड़ों पर मिले पुरुष के डीएनए

dna-of-male-found-on-body-and-clothes-of-hindu-student-in-pakistan
[email protected] । Oct 30 2019 4:53PM

पुलिस ने इस मामले में पीड़ित छात्रा के दो सहपाठियों मेहरान अबरो और अली शान मेमन को हिरासत में लिया है। पुलिस का दावा है कि अबरो ने यह स्वीकार किया है कि वे दोनों संबंधों में थे।

लाहौर। पाकिस्तान में दंत चिकित्सा की एक हिंदू छात्रा की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। उसके शव और कपड़ों पर एक संदिग्ध पुरुष का डीएनए नमूना है। कॉलेज प्रशासन ने पहले इस मौत को आत्महत्या करार दिया था। नम्रता चंद बीबी सिंध प्रांत के लरकाना में आसिफा डेंटल कॉलेज में अंतिम वर्ष की छात्रा और सामाजिक कार्यकर्ता थीँ। छात्रा के दोस्तों ने 16 सितंबर को उसे मृत पाया था और उसके गले में फंदा लगा था। 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में ठप हुई इंटरनेट सेवा, अंतरराष्ट्रीय सबमरीन केबल में आई खराबी

छात्रा का ताल्लुक गोटकी जिले से है जहां सितंबर में दंगा भड़का था। दरअसल, अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के एक स्कूल प्रधानाध्यापक पर ईशनिंदा का आरोप लगा था, जिसके बाद दंगा भड़का था। पुलिस ने इस मामले में पीड़ित छात्रा के दो सहपाठियों मेहरान अबरो और अली शान मेमन को हिरासत में लिया है। पुलिस का दावा है कि अबरो ने यह स्वीकार किया है कि वे दोनों संबंधों में थे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़