Donald Trump ने एलन मस्क को सौंपी व्हाइट हाउस की चाबी, DOGE ऑफिस में लग जाएगा ताला?

उपहार प्राप्त करने के बाद मस्क ने कहा यह डीओजीईका अंत नहीं है, बल्कि वास्तव में शुरुआत है। एक विशेष सरकारी कर्मचारी के रूप में मेरा कार्यकाल अनिवार्य रूप से समाप्त होना ही था।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 30 मई को एलन मस्क को व्हाइट हाउस की औपचारिक चाबी दी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, ट्रम्प ने मस्क को तथाकथित सरकारी दक्षता विभाग (डीओजीई) के प्रमुख के रूप में अपने कार्यकाल के अंत को चिह्नित करने के लिए देश की ओर से एक प्रस्तुति के रूप में एक चाबी प्रदान की। उपहार प्राप्त करने के बाद मस्क ने कहा यह डीओजीईका अंत नहीं है, बल्कि वास्तव में शुरुआत है। एक विशेष सरकारी कर्मचारी के रूप में मेरा कार्यकाल अनिवार्य रूप से समाप्त होना ही था। उन्होंने कहा कि लेकिन डीओजीई टीम समय के साथ और मजबूत होती जाएगी। डीओजीई का प्रभाव और मजबूत होता जाएगा। मैं इसे एक तरह के बौद्ध धर्म से तुलना करूंगा। यह जीवन जीने के तरीके की तरह है।
इसे भी पढ़ें: वो मिसाइल...इतिहास में पहली बार भारत से इतना डरा चीन, लड़खड़ाई जुबान
व्हाइट हाउस के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ डैन स्कैविनो द्वारा एक्स पर साझा की गई फुटेज में इस पल को दिखाया गया है। स्कैविनो ने एक्स पर लिखा कि ट्रंप ने अमेरिकी लोगों की ओर से एलन मस्क को व्हाइट हाउस की चाबी भेंट की। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन में सलाहकार के तौर पर कार्य कर रहे एलन मस्क ने संघीय खर्च में कटौती और नौकरशाही में सुधार के प्रयासों के बाद पद छोड़ने का ऐलान किया था। एलन मस्क ने 28 मई की शाम को सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपने इस्तीफे की जानकारी दी। उन्होंने हाल में संकेत दिया था कि अब वह अपनी कंपनी टेस्ला और स्पेसएक्स के कारोबार पर ध्यान देंगे। मस्क ने लिखा था कि विशेष सरकारी कर्मचारी के रूप में मेरा निर्धारित समय समाप्त हो रहा है। मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद देना चाहता कि उन्होंने मुझे फिजूलखर्ची को कम करने का अवसर दिया। ‘डीओजीई’ मिशन समय के साथ और मजबूत होगा क्योंकि यह जीवन का एक तरीका बन जाएगा।
इसे भी पढ़ें: पुतिन ने मजाक बनाया, मस्क ने हाथ छुड़ाया, कोर्ट ने टैरिफ प्लान अटकाया, भारत को धमकाने के 15 दिनों बाद बर्बाद हुए ट्रंप
अमेरिकी चुनाव में ट्रंप की जीत के बाद मस्क को 2025 में नवगठित सरकार दक्षता विभाग (डीओजीई) के नेतृत्व का जिम्मा सौंपा गया था, जिसका उद्देश्य सरकारी खर्च में कटौती और दक्षता को बढ़ाना था। मस्क ने सरकारी खर्च में भारी कटौती का लक्ष्य रखा था, लेकिन उन्हें अपेक्षित सफलता नहीं मिली और कई बार प्रशासन के अन्य सदस्यों से मतभेद भी हुए। व्हाइट हाउस (अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) के एक अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर मस्क के इस्तीफा देने की पुष्टि की। मस्क ने अपने निर्णय की घोषणा सीबीएस द्वारा उनके साथ एक साक्षात्कार के अंश जारी किए जाने के एक दिन बाद की, जिसमें उन्होंने ट्रंप के विधायी एजेंडे की आलोचना करते हुए कहा था कि वह राष्ट्रपति के इस विधेयक से निराश हैं।
Stay updated with Latest International News in Hindi on Prabhasakshi
अन्य न्यूज़












