वो मिसाइल...इतिहास में पहली बार भारत से इतना डरा चीन, लड़खड़ाई जुबान

China
ANI
अभिनय आकाश । May 30 2025 1:33PM

चीन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारत और पाकिस्तान ऐसे पड़ोसी हैं जिन्हें अलग नहीं किया जा सकता। हम उम्मीद करते हैं कि दोनों देश शांत और संयमित रहेंगे और ऐसी कार्रवाइयों से बचेंगे जो तनाव बढ़ा सकती है।

चीनी सेना ने भारत के साथ हाल ही में हुए संघर्ष में पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल किए गए चीन निर्मित हथियारों के प्रदर्शन पर पूछे गए सवाल को टाल दिया। भारत द्वारा रडार-निर्देशित दृश्य-सीमा से परे मिसाइल पीएल-15ई बरामद किए जाने की खबरों को नजरअंदाज करते हुए चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता सीनियर कर्नल झांग शियाओगांग ने कहा आपने जिस मिसाइल का उल्लेख किया है, वह एक निर्यात उपकरण है और इसे कई बार देश और विदेश में रक्षा प्रदर्शनियों में दिखाया गया है। चीन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारत और पाकिस्तान ऐसे पड़ोसी हैं जिन्हें अलग नहीं किया जा सकता। हम उम्मीद करते हैं कि दोनों देश शांत और संयमित रहेंगे और ऐसी कार्रवाइयों से बचेंगे जो तनाव बढ़ा सकती है।

इसे भी पढ़ें: China Big Plan on Balochistan: बलूचिस्तान में पहली बार लड़ने पहुंचा चीन, भारत के लिए क्यों चिंता की बात?

चीनी सेना ने सवालों को टाला

प्रवक्ता ने भारतीय अधिकारियों के इस दावे के बारे में सवालों को टाल दिया कि चीन ने सैन्य संघर्ष में पाकिस्तान को हवाई रक्षा और उपग्रह सहायता प्रदान की और चीनी हथियार प्रणालियों ने औसत से कम प्रदर्शन किया, क्योंकि उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान पड़ोसी हैं जिन्हें दूर नहीं किया जा सकता है। झांग ने चीनी विदेश मंत्रालय के पहले के बयानों को दोहराते हुए कहा, "हमें उम्मीद है कि दोनों पक्ष शांत और संयमित रहेंगे तथा स्थिति को और जटिल बनाने वाली कार्रवाई से बचेंगे।" भारत और पाकिस्तान के बीच 7-10 मई के सैन्य संघर्ष के बाद चीनी रक्षा मंत्रालय की पहली मीडिया ब्रीफिंग में झांग ने कहा कि चीनी पक्ष एक व्यापक और स्थायी युद्धविराम हासिल करने और क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को बनाए रखने में रचनात्मक भूमिका निभाने के लिए तैयार है। 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: गरीब देशों को कर्ज देते रहने वाला China अब सबसे करेगा वसूली, 75 देशों को जल्द से जल्द Loan चुकाने के लिए कहा गया

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया

22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के करीब दो हफ्ते बाद, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे, भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 7 मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ढांचे पर सटीक हमले किए। पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की। भारतीय पक्ष ने पाकिस्तानी कार्रवाइयों का कड़ा जवाब दिया। स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, चीन पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा हथियार आपूर्तिकर्ता बनकर उभरा है, जिसने 2020 से 2024 तक चीन के सदाबहार सहयोगी की हथियारों की खरीद का 81 प्रतिशत हिस्सा हासिल किया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़