2019 में फिर हो सकती है ट्रंप और किम जोंग की महा-मुलाकात

donald-trump-likely-to-meet-with-kim-jong-un-early-next-year
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अगले साल के शुरू में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से दूसरी बार मुलाकात करने की संभावना है ताकि कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु निरस्त्रीकरण के लक्ष्य को हासिल किया जा सके ।

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अगले साल के शुरू में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से दूसरी बार मुलाकात करने की संभावना है ताकि कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु निरस्त्रीकरण के लक्ष्य को हासिल किया जा सके । एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों को शुक्रवार को बताया कि ‘‘अगले साल के शुरूआत में किसी भी समय’’ बैठक होने की संभावना है। अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर यह जानकारी दी क्योंकि बैठक के कार्यक्रम को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है।

इस महीने की शुरूआत में विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने उत्तर कोरिया की चौथी बार यात्रा की । वह ट्रंप तथा किम के बीच दूसरी शिखर वार्ता के लिए जापान और दक्षिण कोरिया के साथ मिलकर बात कर रहे हैं। ट्रंप और किम ने जून में सिंगापुर में ऐतिहासिक शिखर वार्ता की थी जिसमें परमाणु निरस्त्रीकरण पर सहमति जताई गई थी।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़