2023 की तरह फिर कांपेगा तुर्की? जबरदस्त भूकंप से हिली धरती, रिक्टर स्केल पर 5.2 रही तीव्रता

Turkiye
ANI
अभिनय आकाश । May 15 2025 7:14PM

भूकंप 18.7 किलोमीटर की उथली गहराई पर आया, इतना शक्तिशाली था कि राजधानी अंकारा सहित आस-पास के इलाकों में भी महसूस किया गया। नुकसान या चोटों की तत्काल कोई रिपोर्ट जारी नहीं की गई है। अधिकारी प्रभाव का आकलन कर रहे हैं।

तुर्किए के अनातोलिया क्षेत्र के कोन्या प्रांत में 5.2 तीव्रता का भूकंप आया है। देश के आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण (AFAD) के अनुसार, गुरुवार को तुर्की के कोन्या प्रांत में 5.2 तीव्रता का भूकंप आया। तुर्की मीडिया के हवाले से News.Az ने बताया कि इसका केंद्र कोन्या के कुलु जिले में था। भूकंप 18.7 किलोमीटर की उथली गहराई पर आया, इतना शक्तिशाली था कि राजधानी अंकारा सहित आस-पास के इलाकों में भी महसूस किया गया। नुकसान या चोटों की तत्काल कोई रिपोर्ट जारी नहीं की गई है। अधिकारी प्रभाव का आकलन कर रहे हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़