अफ़ग़ानिस्तान में 5.6 तीव्रता का भूकंप, हिंदूकुश क्षेत्र में भी महसूस किए गए झटके

Earthquake
AI Image
अभिनय आकाश । Aug 27 2025 7:49PM

ईएमएससी ने बताया कि भूकंप 121 किलोमीटर (75 मील) की गहराई पर था और इसका केंद्र लगभग 108,000 की आबादी वाले शहर बगलान से 164 किलोमीटर पूर्व में था। गौरतलब है कि ईएमएससी ने सबसे पहले 6.4 तीव्रता के भूकंप की सूचना दी थी।

यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र (ईएमएससी) ने बताया कि बुधवार को अफगानिस्तान में 5.6 तीव्रता का भीषण भूकंप आया और झटके हिंदूकुश क्षेत्र में महसूस किए गए। ईएमएससी ने बताया कि भूकंप 121 किलोमीटर (75 मील) की गहराई पर था और इसका केंद्र लगभग 108,000 की आबादी वाले शहर बगलान से 164 किलोमीटर पूर्व में था। गौरतलब है कि ईएमएससी ने सबसे पहले 6.4 तीव्रता के भूकंप की सूचना दी थी। 

इसे भी पढ़ें: इंडोनेशिया में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 6.3 रही तीव्रता

इससे पहले  तिब्बत में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई है। भूकंप का केंद्र धरती के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में था। इससे पहले 7 जनवरी 2025 को तिब्बत के डिंगरी काउंटी (टिंगरी) में भयानक भूकंप आया था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.8 मापी गई थी। संयुक्त राज्य भू-वैज्ञानिक सर्वे (USGS) ने इसे 7.1 तीव्रता का बताया था। इस भूकंप की चपेट में आने से कम से कम 126 लोग मारे गए थे और लगभग 188 लोग घायल हुए थे। 3,600 से अधिक घर तबाह हो गए थे और हालात को देखते हुए लगभग 46,000 लोगों को स्थानांतरित किया गया था। तिब्बत के अलावा भूकंप के झटके नेपाल, भूटान और भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों में भी महसूस हुए थे। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़