कम नहीं हो रही पाकिस्तान के लोगों की मुश्किलें, अब बिजली दरों में हुई बढ़ोत्तरी, उपभोक्ताओं 43 रुपये प्रति यूनिट दाम चुकाने होंगे

Electricity rates hiked in Pakistan
creative common
अभिनय आकाश । Jan 21 2023 12:37PM

पाकिस्तान के लोगों की मुश्किलें बढ़ाने वाली एक और रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें दावा किया गया है कि देश में बिजली भी महंगी हो गई है। स्थानीय अखबार द डॉन की एक खबर के अनुसार पाकिस्तान में बिजली की कीमतों में इजाफा हुआ है।

पाकिस्तान गंभीर आर्थिक तंगी में है और कुछ लोगों का अनुमान है कि देश दिवालिएपन के कगार पर है। इस्लामाबाद की अर्थव्यवस्था पिछले साल की विनाशकारी बाढ़ से उबरने के लिए संघर्ष करते हुए कुछ समय के लिए लड़खड़ाती नजर आ रही थी, लेकिन हाल ही में हालात और भी बदतर हो गए हैं। पिछले सप्ताह इसके विदेशी भंडार के घटकर केवल 4.3 बिलियन डॉलर होने की रिपोर्ट सामने आई है, जो तीन सप्ताह के आयात को कवर कर सकता है। इस बीच, पाकिस्तानी रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले साल-दर-साल 20 फीसदी नीचे है। पाकिस्तान में खाने-पीने के चीजों की कीमतें आसमान छू रही है। महंगाई अपने चरम पर है। इसका असर देश की गरीब जनता पर सीधा पड़ रहा है।

इसे भी पढ़ें: 'वसुधैव कुटुंबकम का संदेश देने वाला भारत है', राजनाथ बोले- चाहे POK हो या पाकिस्तान, कहीं संकट में ना रहे

अब पाकिस्तान के लोगों की मुश्किलें बढ़ाने वाली एक और रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें दावा किया गया है कि देश में बिजली भी महंगी हो गई है।  स्थानीय अखबार द डॉन की एक खबर के अनुसार पाकिस्तान में बिजली की कीमतों में इजाफा हुआ है। पाकिस्तान की नेशनल इलेक्ट्रिक पावर रेगुलेटरी अथॉरिटी ने बिजली की दरों में 3.30 रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की है। ये दर कराची में लागू होंगे। जिसकी वजह से उपभोक्ताओं को 43 रुपये प्रति यूनिट दाम चुकाने होंगे। इसके साथ ही विभिन्न उपभोक्ता श्रेणिययों के लिए टैरिफ में 1.49 रुपये से 4.46 रुपये प्रति यूनिट के बीच इजाफा किया गया है। 

इसे भी पढ़ें: Davos 2023: भारत के खिलाफ जहर उगलना हिना रब्बानी खार को पड़ा भारी, श्री श्री रविशंकर ने पाकिस्तानी मंत्री की कराई बोलती बंद

नेशनल इलेक्ट्रिक पावर रेगुलेटरी अथॉरिटी का कहना है कि उसने समान टैरिफ नीति के तहत ही टैरिफ को समायोजित किया है। पूरे देश में बिजली उपभोक्ताओं में संघीय सरकार और उनके नियमों और विनियमों के तहत समान या यूनिफॉर्म टैरिफ वसूला जाता है। वहीं, पावर डिवीजन ने कहा कि केई 43 रुपये प्रति यूनिट बिजली मुहैया करा राह है और सरकार 18 रुपये प्रति यूनिट सब्सिडी दे रही है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़