चीन सहित चार देशों के राजदूतों ने राष्ट्रपति कोविंद को पेश किए अपने परिचय पत्र

envoys-of-4-nations-including-china-present-credentials-to-president-kovind
[email protected] । Aug 28 2019 3:54PM

चीन सहित चार देशों के राजदूतों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बुधवार को अपने परिचय पत्र पेश किए। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। चीन के राजदूत सुन वेइदोंग ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में कोविंद को अपना परिचय पत्र पेश किया। वेइदोंग दक्षिण एशियाई मामलों के विशेषज्ञ हैं और विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ उस वक्त करीब से काम कर चुके हैं जब जयशंकर चीन में भारत के राजदूत थे।

नयी दिल्ली। चीन सहित चार देशों के राजदूतों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बुधवार को अपने परिचय पत्र पेश किए। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। चीन के राजदूत सुन वेइदोंग ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में कोविंद को अपना परिचय पत्र पेश किया। वेइदोंग दक्षिण एशियाई मामलों के विशेषज्ञ हैं और विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ उस वक्त करीब से काम कर चुके हैं जब जयशंकर चीन में भारत के राजदूत थे।

इसे भी पढ़ें: चीन को झटका, जी-7 देशों के नेताओं ने हांगकांग की स्वायत्तता का किया समर्थन

बयान में कहा गया कि राष्ट्रपति को परिचय पत्र पेश करने वालों में दक्षिण अफ्रीका के उच्चायुक्त जोएल सिबूसिसो एनदेबेले, सोमालिया के फदूमा अब्दुल्लाही महमूद और यूनान के राजदूत डिओनेसियोस केवेटोस शामिल हैं। गौरतलब है कि सुन चीन और दक्षिण एशिया मामलों के विशेषज्ञ हैं। वह 2009 और 2013 में चीन में भारत के राजदूत रहे चुके जयशंकर के साथ करीब से काम कर चुके हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़