Peshawar Mosque Attack: आतंकवाद की पनाहगाह में कोहराम, हर रोज 4 नागरिक या जवान गंवा रहे अपनी जान, पिछले 22 साल में हुए 16000 आतंकी हमले

Peshawar mosque attack
creative common
अभिनय आकाश । Jan 31 2023 12:51PM

साउथ एशिया टेररिज्म पोर्टल के अनुसार पाकिस्तान में पिछले 22 साल में 15997 आतंकी हमले हुए हैं। इन हमलों में 28, 918 लोगों की मौत हुई है। अकेले 2022 की बात करें तो 365 हमले हुए।

पाकिस्तान के पेशावर में एक मस्जिद के अंदर सोमवार को हुए आत्मघाती हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 83 हो गई और 150 से अधिक लोग घायल हो गए। हालाँकि, पाकिस्तानी मीडिया ने मरने वालों की संख्या 72 बताई। हताहतों में अधिकांश पुलिस अधिकारी थे। पेशावर के पुलिस प्रमुख मोहम्मद इजाज खान के मुताबिक, अलग-अलग दफ्तरों से करीब 300 से 400 लोग रोज मस्जिद में नमाज के लिए इकट्ठा होते हैं। विस्फोट के समय मस्जिद में 300 से अधिक नमाजी नमाज पढ़ रहे थे। पुलिस ने कहा कि बचाव दल को नमाजियों तक पहुंचने के लिए मलबे के टीलों को हटाना पड़ा, जो अभी भी मलबे में फंसे हुए थे। खैबर पख्तूनख्वा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मुहम्मद आजम खान ने घातक हमले के मद्देनजर मंगलवार को प्रांत में एक दिन के शोक की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रांत में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। 

इसे भी पढ़ें: Peshawar मस्जिद ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या 90 हुई, जानें अब तक क्या हुआ

अपने दावे से मुकरा टीटीपी

पाकिस्तान तालिबान के एक कमांडर जिसे तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान या टीटीपी के नाम से भी जाना जाता है उसने पहले तो सरबकाफ मोहमंद ने सोमवार को ट्विटर पर एक पोस्ट में हमले की जिम्मेदारी ली। हालांकि, घंटों बाद टीटीपी के प्रवक्ता मोहम्मद खुरासानी ने कहा कि उनकी नीति में "मस्जिदों, मदरसों और धार्मिक स्थलों को निशाना बनाना शामिल नहीं है। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने हमले की निंदा की। “पाकिस्तान की एक मस्जिद में सोमवार के आत्मघाती बम विस्फोट के पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना। 

आतंक का पनाहगाह पाकिस्तान

पिछले कुछ सालों के इतिहास पर नजर डालें तो तमाम आतंकी संगठनों की पनाहगाह पाकिस्तान की भूमि बरसों से बनती आई है। अमेरिका में हमले को अंजाम देने वाले अल कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान के एबटाबाद में ही पनाह मिली। बस इतना ही नहीं, जैश ए मोहम्मद का चीफ मसूद अजहर, मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम भी पाकिस्तान में ही छिपा  बैठा है। आतंकियों का पालन-पोषण करने वाला पाकिस्तान खुद भी इसका शिकार बन रहा है। 

इसे भी पढ़ें: Peshawar Blast Inside Story: आखिर कौन है उमर खालिद, जिसकी मौत का बदला TTP ने पेशावर की मस्जिद में लाशों का ढेर लगा कर लिया

पाकिस्तान में पिछले 22 साल में 16000 हमले

साउथ एशिया टेररिज्म पोर्टल के अनुसार पाकिस्तान में पिछले 22 साल में 15997 आतंकी हमले हुए हैं। इन हमलों में 28, 918 लोगों की मौत हुई है। अकेले 2022 की बात करें तो 365 हमले हुए। इनमें 229 नागरिकों की मौत हुई। जबकि 379 जवानों की जान गई। पाकिस्तान में 22 साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो हर दिन करीब 4 नागरिक या जवान अपनी जान आतंकी हमलों में गंवा रहे हैं। इससे पहले 2021 में पाकिस्तान में 267 आतंकी घटनाएं हुईं. इनमें 214 नागरिकों और 226 सुरक्षाबलों के जवानों की जान गई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़