चीनी पत्रकार पर जासूसी के आरोप: Family

Chinese journalist
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

पत्रकार के परिवार ने सोमवार को यह जानकारी दी। गुआंगमिंग डेली अखबार के संपादकीय विभाग के उप प्रमुख डोंग यूयू के परिवार के अनुसार वह वैश्विक परिस्थितियों को समझने में मदद के लिए विदेशी पत्रकारों और राजनयिकों से मुलाकात करते थे।

सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी से संबद्ध एक अखबार में काम कर चुके और हार्वर्ड विश्वविद्यालय में फेलोशिप प्राप्त कर चुके एक वरिष्ठ चीनी पत्रकार को एक रेस्तरां में जापान के एक राजनयिक के साथ मुलाकात करते हुए हिरासत में लिया गया था और उन पर जासूसी के आरोप लगाये गये हैं। पत्रकार के परिवार ने सोमवार को यह जानकारी दी। गुआंगमिंग डेली अखबार के संपादकीय विभाग के उप प्रमुख डोंग यूयू के परिवार के अनुसार वह वैश्विक परिस्थितियों को समझने में मदद के लिए विदेशी पत्रकारों और राजनयिकों से मुलाकात करते थे। परिवार ने एक बयान में कहा कि चीनी अधिकारियों ने विदेशी राजनयिकों से उनके संपर्क को जासूसी के साक्ष्य के तौर पर लिया है।

डोंग के परिवार ने कहा कि एक गैर-कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य के रूप में वह गुआंगमिंग अखबार में सबसे अधिक सुधारवादी सोच वाले लोगों में शामिल थे और एक स्वतंत्र विधिक प्रणाली के पक्ष में लेख लिखते थे। उन्हें हार्वर्ड विश्वविद्यालय में 2006-07 में नीमैन फेलोशिप मिली थी। डोंग ने जापान में होक्काइदो विश्वविद्यालय में अतिथि प्रोफेसर के रूप में भी सेवाएं दीं। डोंग के परिवार के अनुसार उनके लेखों से चीन में उनके लिए समस्याएं खड़ी हो गयीं।

पार्टी अधिकारियों ने 2017 में जांच के बाद दावा किया कि उनके कुछ लेख ‘समाजवादी विरोधी’ थे। बयान के अनुसार डोंग को फरवरी 2022 में बीजिंग के एक रेस्तरां में एक जापानी राजनयिक के साथ भोजन करते हुए हिरासत में लिया गया था, जहां वह अक्सर विदेशी मित्रों से मिलते थे। डोंग के परिवार को पिछले महीने बताया गया कि उन पर मुकदमा चलाया जाएगा, लेकिन तारीख स्पष्ट नहीं है। चीन में जासूसी का अपराध साबित होने पर 10 साल से ज्यादा कारावास की सजा मिल सकती है। चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग से जब मंगलवार को इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले में सही-सही जानकारी नहीं है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़