एफबीआई ने हिलेरी ईमेल मामले की जांच रिपोर्ट कांग्रेस को सौंपी
हिलेरी के विदेश मंत्री रहने के दौरान ईमेल घोटाले की जांच से संबंधित दस्तावेज कांग्रेस को दिए गये हैं। साथ ही एफबीआई ने हिलेरी पर आपराधिक आरोप नहीं लगाने के फैसले का बचाव भी किया है।
वाशिंगटन। एफबीआई ने हिलेरी क्लिंटन के विदेश मंत्री रहने के दौरान हुए ईमेल घोटाले की जांच से संबंधित दस्तावेज कांग्रेस को दे दिए हैं। साथ ही एफबीआई ने हिलेरी पर आपराधिक आरोप नहीं लगाने के अपने फैसले का बचाव भी किया है। कांग्रेस को दी गई इस रिपोर्ट में जांच के दौरान 68 वर्षीय हिलेरी समेत अन्य चश्मदीदों के साक्षात्कार से संबंधित नोट भी हैं। सीनेट न्यायिक समिति को भेजे पत्र में एफबीआई के जेसन वी हेरिंग ने कहा है, ‘‘तथ्यों के आकलन के आधार पर एफबीआई अभियोजन की सिफारिश नहीं करती है।’’
इसके साथ ही एफबीआई ने कहा है कि इसका यह मतलब नहीं है कि सरकारी कर्मचारी रहते हुए अगर कोई और व्यक्ति गोपनीय जानकारी को ठीक तरह से नहीं संभालता है तो उसे इसके परिणाम नहीं भुगतने होंगे। एफबीआई के मुताबिक इस मामले में हिलेरी पर आरोप नहीं लगाने की वजहों से सांसदों को पत्र भेजकर अवगत करवाया जाएगा। एफबीआई का तर्क है कि ये जानकारियां विदेश मंत्री रहते हुए हिलेरी ने तैयार नहीं की थी, बल्कि इन्हें उनके स्टाफ सदस्यों ने भेजा था और इनसे यह स्पष्ट नहीं हो रहा था कि इन ईमेलों में कोई गोपनीय जानकारी भी है।
अन्य न्यूज़