Wagner group के लड़ाके अपने हथियार जमा करा रहे हैं: रूसी रक्षा मंत्रालय

Wagner group
Prabhasakshi

निजी सेना के लड़ाकों के हथियार जमा कराने का यह कदम अधिकारियों के प्रयासों का नतीजा है, साथ ही रूस की तरफ से यूक्रेन के खिलाफ लड़ने की निजी सेना के अभियान का अंत भी है।

मॉस्को। रूस में हाल में बगावत के कारण चर्चा में आए निजी सेना वैग्नर समूह के लड़ाके अपने हथियार सेना के पास जमा करा रहे हैं। रूसी रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी। वैग्नर समूह के विद्रोह को रूस की सत्ता के लिए अहम चुनौती के तौर पर देखा जा रहा था। निजी सेना के लड़ाकों के हथियार जमा कराने का यह कदम अधिकारियों के प्रयासों का नतीजा है, साथ ही रूस की तरफ से यूक्रेन के खिलाफ लड़ने की निजी सेना के अभियान का अंत भी है। हालांकि अभी वैग्नर प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन को लेकर तथा विद्रोह समाप्त कराने के लिए हुए समझौतों के बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं है।

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि वैग्नर लड़ाकों ने जो हथियार जमा कराए हैं उनमें टैंक, रॉकेट लॉन्चर, तोपें, 2,500 मीट्रिक टन गोला बारूद, हवाई रक्षा प्रणाली, 20,000 अग्नेयास्त्र आदि शामिल हैं। सोमवार को क्रेमलिन ने सूचित किया था कि विद्रोह के पांच दिन बाद 29 जून को प्रिगोझिन ने अपने 34 शीर्ष अधिकारियों के साथ राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की थी। सरकार के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा था कि वैग्नर कमांडरों ने पुतिन के प्रति प्रतिबद्धता जताई थी और कहा था ‘‘वे मातृभूमि के लिए लड़ने के वास्ते तैयार हैं।’’ पुतिन ने कहा था कि वैग्नर समूह को इस बात पर निर्णय करना है कि उन्हें रक्षा मंत्रालय के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर करके बेलारूस जाना है अथवा सेवानिवृत्त होना है।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान दुनिया के हर मंच पर भारत का विरोध करता है, मगर भारत ने UN में कर दिया Pakistan Resolution का समर्थन

यूक्रेन में लड़ने वाले रूसी समूह के डिप्टी कमांडर जनरल सर्गेई सुरोविकिन के संबंध में भी अनिश्चितता बनी हुई है। उनके कथित तौर पर प्रिगोझिन के साथ संबंध थे। सुरोविकिन को विद्रोह के बाद देखा नहीं गया है, उन्होंने एक वीडियो जारी कर विद्रोह समाप्त करने की अपील की थी। मामले की जानकारी रखने वाले अमेरिका के दो अधिकारियों ने जून में बताया था कि सुरोविकिन को हिरासत में ले लिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़