Pakistan के पंजाब प्रांत में एमपॉक्स का पहला मामला आया सामने

MPOX detected
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

पंजाब स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले महीने सऊदी अरब से पहुंचा व्यक्ति एमपॉक्स से संक्रमित पाया गया, जो प्रांत में इस संक्रमण का पहला मामला है।

पाकिस्तान द्वारा स्वयं को एमपॉक्स से मुक्त करार दिए जाने के बाद पंजाब प्रांत में मंगलवार को इस बीमारी का पहला मामला सामने आया, जिसके बाद स्वास्थ्य प्राधिकारियों ने प्रांत के सरकारी एवं निजी अस्पतालों को आपातकालीन कदम उठाने के लिए अलर्ट जारी किए। पंजाब स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले महीने सऊदी अरब से पहुंचा व्यक्ति एमपॉक्स से संक्रमित पाया गया, जो प्रांत में इस संक्रमण का पहला मामला है। पंजाब के कार्यवाहक स्वास्थ्य मंत्री डॉ जावेद अकरम ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘पंजाब के मंडी बहाउद्दीन जिले के रहने वाला 40 वर्षीय व्यक्ति पिछले महीने सऊदी अरब से लौटने पर एमपॉक्स से संक्रमित पाया गया।’’

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, मंकीपॉक्स का नाम बदलकर एमपॉक्स कर दिया गया है। इस नाम से जुड़ी गलत सोच और नस्लवाद की चिंताओं के कारण यह बदलाव किया गया है। अकरम ने बताया कि एक अन्य संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एमपॉक्स को लेकर पूरे प्रांत के सरकारी अस्पतालों को अलर्ट जारी किया गया है।

उन्होंने कहा कि जिन यात्रियों में बीमारी का संदेह है, उनकी विमानों के अंदर या हवाई अड्डों पर जांच की जानी चाहिए। इससे पहले, कराची में सात वर्षीय एक लड़के को एमपॉक्स से संक्रमित होने के संदेह में अस्पताल में भर्ती कराया गया था और पृथक वास कक्ष में रखा गया था। यह नया मामला ऐसे समय में सामने आया है, जब कुछ ही दिन पहले राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्री अब्दुल कादिर पटेल ने दावा किया था कि पाकिस्तान एमपॉक्स रोग से मुक्त हो गया है, क्योंकि वायरस से संक्रमित पाया गया एकमात्र मरीज ठीक हो गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़