पाकिस्तान में बम विस्फोट में चार लोगों की मौत

मृतकों में दो सुरक्षाकर्मी और दो पुलिसकर्मी शामिल हैं। पुलिस और सुरक्षा बलों ने बम विस्फोट के दोषियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
पेशावर| अफगानिस्तान की सीमा से लगे पाकिस्तान के अशांत कबायली जिले में बुधवार को एक शक्तिशाली बम विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
जिला पुलिस अधिकारी समद खान ने बताया कि बाजौर कबायली जिले के टियारा बंदगई क्षेत्र के तहसील ममोंद में बम विस्फोट हुआ।
मृतकों में दो सुरक्षाकर्मी और दो पुलिसकर्मी शामिल हैं। पुलिस और सुरक्षा बलों ने बम विस्फोट के दोषियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
इसे भी पढ़ें: शंघाई सहयोग संगठन में स्टार्टअप, नवोन्मेष के लिए विशेष कार्य समूह की जरूरत: अनुप्रिया पटेल
अन्य न्यूज़












