इराक में बगदाद हवाई अड्डे के पास दागे गए रॉकेट से पांच लोगों की मौत, दो घायल

rockets fired near Baghdad

इराक में रॉकेट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को निशाना बनाकर दागा गया था लेकिन वह पास के एक रिहायशी मकान पर गिरा। पांच इराकी नागरिकों की मौत हो गई।

बगदाद। इराक में बगदाद हवाई अड्डे के पास सोमवार को दागे गए एक रॉकेट से पांच इराकी नागरिकों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। इराकी सेना ने यह जानकारी दी। पिछले कई महीनों में ऐसा पहली बार हुआ है कि रॉकेट हमले से असैन्य नागरिक हताहत हुए हैं। रॉकेट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को निशाना बनाकर दागा गया था लेकिन वह पास के एक रिहायशी मकान पर गिरा।

इसे भी पढ़ें: इराक से अपने सैनिक वापस बुलाने की तैयारी में अमेरिका, राष्ट्रपति ट्रंप बना रहे हैं योजना

मृतकों में तीन बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं। हमले में दो अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए और मकान पूरी तरह तबाह हो गया। हमला बगदाद के पड़ोस में स्थित अल-जिहाद से किया गया था। सेना की ओर से जारी बयान में हमले को “आपराधिक गिरोहों” द्वारा किया गया “कायरतापूर्ण अपराध” कहा गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़