इराक से अपने सैनिक वापस बुलाने की तैयारी में अमेरिका, राष्ट्रपति ट्रंप बना रहे हैं योजना

आने वाले दिनों में अफगानिस्तान से भी और सैनिकों की वापसी की योजना बना रहा है अमेरिका। ये घोषणाएं ऐसे समय पर की जा रही हैं, जब ट्रम्प ने दूसरी बार देश का राष्ट्रपति बनने की अपनी उम्मीदवारी पेश की है और यह दिखाने की कोशिश कर रहे कि उन्होंने बीते चार साल में अपने वादे पूरे किए हैं।
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का प्रशासन इराक से और सैनिक वापस बुलाए जाने की बुधवार को घोषणा कर सकता है। प्रशसन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम उजागर ना करने की शर्त पर बताया कि आने वाले दिनों में अफगानिस्तान से भी और सैनिकों की वापसी की योजना बनाई जा रही है।
इसे भी पढ़ें: 5जी नेटवर्क पर भारत, इजराइल और अमेरिका कर रहे हैं मिलकर काम
ये घोषणाएं ऐसे समय पर की जा रही हैं, जब ट्रम्प ने दूसरी बार देश का राष्ट्रपति बनने की अपनी उम्मीदवारी पेश की है और वह यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्होंने बीते चार साल के कार्यकाल में अपने वादे पूरे किए हैं। इराक में अमेरिका के 5000 से अधिक सैनिक हैं। अमेरिका में तीन नवम्बर को राष्ट्रपति चुनाव हैं।
अन्य न्यूज़











