गाजा पट्टी से इजराइल पर दागे गए 5 रॉकेट, इजराइली टैंकों ने दिया जवाब

इजराइल और गाजा पट्टी के बीच सीमा पर प्रदर्शन समाप्त होने के कुछ घंटों बाद रॉकेट दागे गए और इजराइल ने जवाबी कार्रवाई की।
येरूशलम।गाजा पट्टी से इजराइल में पांच रॉकेट दागे गए जिसके बाद इजराइली टैंकों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हमास सैन्य चौकियों को निशाना बनाया।सेना ने एक बयान में बताया कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ।
#UPDATE Five rockets are launched from the Gaza Strip into Israel, prompting Israeli tanks to respond by firing on Hamas military posts, hours after a massive Palestinian protest along the border between Israel and Gaza https://t.co/dLOt5iR58E pic.twitter.com/fvBv5zG9Jd
— AFP news agency (@AFP) March 31, 2019
इसे भी पढ़ें: इजराइल-गाजा सीमा पर प्रदर्शन में चार फलस्तीनियों की हुई मौत
इजराइल और गाजा पट्टी के बीच सीमा पर प्रदर्शन समाप्त होने के कुछ घंटों बाद रॉकेट दागे गए और इजराइल ने जवाबी कार्रवाई की।
