पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी आम चुनाव लड़ेंगे

Former Pakistan President Asif Ali Zardari will fight the general elections
[email protected] । May 27 2018 4:07PM

पूर्व राष्ट्रपति और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सह अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी ने कहा है कि वह अपने गृह नगर नवाबशाह से नेशनल असेम्बली सीट के लिए चुनाव लड़ेंगे।

कराची। पूर्व राष्ट्रपति और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सह अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी ने कहा है कि वह अपने गृह नगर नवाबशाह से नेशनल असेम्बली सीट के लिए चुनाव लड़ेंगे। वह 24 वर्षों के बाद चुनावी और संसदीय राजनीति में लौट रहे हैं।सिंध के मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली शाह के आवास पर कल शाम आयोजित इफ्तार पार्टी में 62 वर्षीय जरदारी ने यह घोषणा की। वह कराची के लयारी क्षेत्र से 1990 में और नवाबशाह से 1993 में नेशनल असेम्बली सीट के लिए निर्वाचित हुए थे। जरदारी ने कहा कि वह लयारी को भी अपना चुनाव क्षेत्र चुन सकते थे लेकिन बाद में उन्होंने अपने गृह नगर से चुनाव लड़ने का निर्णय किया।उन्होंने अनुमान व्यक्त किया कि आगामी असेम्बली चुनावों में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिलेगा।जरदारी 2008 से 2013 तक पाकिस्तान के 11वें राष्ट्रपति रहे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़