अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति जो बाइडेन 2020 में लड़ सकते हैं राष्ट्रपति चुनाव

former-us-vice-president-joe-biden-can-fight-in-2020-presidential-election
[email protected] । Dec 5 2018 11:50AM

अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति जो बाइडेन ने 2020 में राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के संकेत दिये हैं। बाइडेन का कहना है कि वह राष्ट्रपति बनने के लिये सबसे काबिल व्यक्ति हैं।

वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति जो बाइडेन ने 2020 में राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के संकेत दिये हैं। बाइडेन का कहना है कि वह राष्ट्रपति बनने के लिये सबसे काबिल व्यक्ति हैं। बाइडेन(76) ने सोमवार रात अपनी पुस्तक 'प्रॉमिस मी, डैड' के प्रमोशन के दौरान मोंटना में यह बात कही।

यह भी पढ़ें- एस400 और सीएएटीएसए दोनों का समाधान होगा: मैटिस

एक स्थानीय समाचार पत्र मिसोला करंट के मुताबिक बाइडेन ने कहा, "मैं समझता हूं कि मैं देश का राष्ट्रपति बनने के लिये सबसे योग्य व्यक्ति हूं।"

उन्होंने कहा, "देश आज जिन परेशानियों का सामना कर रहा है, उन पर मैंने अपनी पूरी जिंदगी काम किया है, जिसमें मध्यम वर्ग की दुर्दशा और विदेश नीति जैसे विषय शामिल हैं।"

यह भी पढ़ें- पत्रकार खशोगी मामले में सांसदों को जानकारी देंगी सीआईए प्रमुख

बराक ओबामा की डेमोक्रेटिक पार्टी की सरकार में उपराष्ट्रपति रह चुके बाइडेन ने कहा कि वह राष्ट्रपति चुनाव लड़ने से पहले अपने परिवार से चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि वह अगले डेढ़-दो महीने में चुनाव लड़ने पर फैसला करेंगे। ‘प्रॉमिस मी, डैड’ ब्रेन कैंसर से मर गए उनके पुत्र बियू के बारे में है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़