पाकिस्तान में सब्जियों के कंटेनर से निकली जहरीली गैस, चार लोगों की मौत

four-people-died-due-to-poisonous-gas-coming-out-of-vegetable-containers-in-pakistan
[email protected] । Feb 17 2020 10:56AM

पाकिस्तान के कराची में सब्जियों के एक कंटेनर से जहरीली गैसें निकलने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 15 लोग बीमार हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बंदरगाह अधिकारियों और पाकिस्तानी नौसेना से मालवाहक पोत के बारे में जानकारी मांगी है।

कराची। पाकिस्तान के कराची में सब्जियों के एक कंटेनर से जहरीली गैसें निकलने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 15 लोग बीमार हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कंटेनर को रविवार रात एक मालवाहक पोत से केमारी बंदरगाह क्षेत्र में उतारा गया था।

इसे भी पढ़ें: पाक दौरे पर आए UN चीफ ने की J&K पर टिप्पणी, भारत ने कहा- जम्मू कश्मीर देश का अभिन्न हिस्सा

डीआईजी शरजील खराल ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ शुरुआती जांच में पता चला है कि जैक्सन मार्केट में लोगों ने जैसे ही कंटेनर खोला, उसमें से धुआं निकलने लगा, जिससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी और वे बेहोश हो गए।’’

इसे भी पढ़ें: FATF की बैठक से पहले आतंकी हाफिज सईद की सजा पर भारत सरकार के सूत्रों ने उठाए सवाल

खराल ने कहा, ‘‘ उन्हें पास ही के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चार लोगों की मौत हो गई और 15 लोगों का उपचार चल रहा है।’’ उन्होंने बताया कि पुलिस ने बंदरगाह अधिकारियों और पाकिस्तानी नौसेना से मालवाहक पोत के बारे में जानकारी मांगी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़