पाकिस्तान के कराची में बहुमंजिला मॉल में आग लगने से चार लोगों की मौत

pakistan police
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

दमकल विभाग के अधिकारी हुमायूं खान ने कहा कि आग स्पष्ट रूप से भूतल पर लगी और तीन अन्य मंजिलों तक तेजी से फैल गई। दमकल विभाग की छह गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुटी हैं।

पाकिस्तान के कराची शहर में एक शॉपिंग और आवासीय मॉल में आग लगने से बुधवार शाम को चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए। कराची के महापौर मुर्तजा वहाब ने पुष्टि की है कि आयशा मंजिल इलाके में स्थित इमारत से अब तक तीन जले हुए शव बरामद किए गए हैं।

हालांकि, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि चार शवों को सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है जबकि हादसे में झुलसे दो लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। दमकल विभाग के अधिकारी हुमायूं खान ने कहा कि आग स्पष्ट रूप से भूतल पर लगी और तीन अन्य मंजिलों तक तेजी से फैल गई। दमकल विभाग की छह गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुटी हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़