यूक्रेन में फॉक्स न्यूज के वीडियो पत्रकार की मौत

Fox news channel

कंपनी ने कर्मचारियों को जारी बयान में कहा कि जान गंवाने वाले वीडियोग्राफर पियरे ज़ाक्रज़वेस्की (55) ने फॉक्स न्यूज के लिए इराक, अफगानिस्तान और सीरिया में भी युद्ध को कवर किया था। फॉक्स न्यूज मीडिया की सीईओ सुजैन स्कॉट ने कहा, एक पत्रकार के रूप में उनका जुनून और प्रतिभा बेजोड़ थी।

न्यूयॉर्क| यूक्रेन में फॉक्स न्यूज के एक वीडियो पत्रकार की उस समय मौत हो गई, जब वह कीव के बाहर एक अन्य संवाददाता के साथ यात्रा कर रहे थे और उनका वाहन गोलाबारी की चपेट में आ गया। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने कर्मचारियों को जारी बयान में कहा कि जान गंवाने वाले वीडियोग्राफर पियरे ज़ाक्रज़वेस्की (55) ने फॉक्स न्यूज के लिए इराक, अफगानिस्तान और सीरिया में भी युद्ध को कवर किया था। फॉक्स न्यूज मीडिया की सीईओ सुजैन स्कॉट ने कहा, एक पत्रकार के रूप में उनका जुनून और प्रतिभा बेजोड़ थी।

कंपनी ने कहा कि होरेंका में ज़ाक्रज़वेस्की का वाहन गोलाबारी की चपेट में आ गया था, इस घटना में घायल हुए संवाददाता बेंजामिन हॉल सोमवार से अस्पताल में भर्ती हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़