अफगान राजदूत की बेटी के अपहरण की जांच में पूरा सहयोग दिया है: पाकिस्तान

Has given full cooperation

पाकिस्तान ने बुधवार को कहा कि उसने अफगान राजदूत की बेटी के अपहरण की जांच के लिए देश का दौरा करने वाले एक अफगान प्रतिनिधिमंडल को पूरा सहयोग प्रदान किया है और काबुल के इन आरोपों को खारिज कर दिया कि इस्लामाबाद मामले को आगे नहीं बढ़ा रहा है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने बुधवार को कहा कि उसने अफगान राजदूत की बेटी के अपहरण की जांच के लिए देश का दौरा करने वाले एक अफगान प्रतिनिधिमंडल को पूरा सहयोग प्रदान किया है और काबुल के इन आरोपों को खारिज कर दिया कि इस्लामाबाद मामले को आगे नहीं बढ़ा रहा है। पाकिस्तान में अफगानिस्तान के राजदूत नजीबुल्लाह अलीखिल की 26 वर्षीय बेटी सिलसिला अलीखिल को इस्लामाबाद में पिछले महीने अज्ञात लोगों ने उस वक्त अगवा कर लिया था जब वह किराये की गाड़ी से यात्रा कर रही थी।

इसे भी पढ़ें: तालिबान ने अफगानिस्तान में तीन और सूबों की राजधानियों पर किया कब्जा, आतंकियों को भी छुड़ाया

अपहरणकर्ताओं ने उन्हें कई घंटों तक प्रताड़ित किया और बाद में छोड़ दिया जिसके बाद दोनों मुल्कों में राजनयिक संकट पैदा हो गया। विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि अफगान प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में इस्लामाबाद का दौरा किया था और उन्हें विस्तृत जानकारी दी गई थी, अफगान सरकार ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान मामले को आगे नहीं बढ़ा रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़