Israel से टकराने चली थी 22 साल की ग्रेटा थनबर्ग, गाजा पहुंचने से पहले ही IDF ने बीच समुंदर चलाया ऑपरेशन

Greta Thunberg
@IsraelMFA
अभिनय आकाश । Jun 9 2025 12:19PM

संगठन ने एक बयान में कहा कि जहाज पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया। जहाज के निहत्थे असैन्य चालक दल के सदस्यों का अपहरण कर लिया गया और इस पर मौजूद जीवन रक्षक राहत सामग्री जैसे कि शिशु फॉर्मूला, भोजन और चिकित्सा आपूर्ति को जब्त कर लिया गया।

"हम ऐसा इसलिए कर रहे हैं, चाहे हमारे सामने कितनी भी कठिनाईयां क्यों न हो हमें कोशिश करते रहना है। जिस क्षण हम प्रयास करना बंद कर देते हैं, उसी क्षण हम अपनी मानवता भी खो देते हैं।" ये पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग का कहना है जो इस समय जहाज लेकर समुंदर के रास्ते गाजा पट्टी पहुंच गई हैं। जहाज में गाजा के लोगों के लिए खाने और दूसरी जरूरत का सामान मौजूद है। पिछले तीन महीनों से इजरायल ने गाजा की पूर्ण नाकेबंदी की हुई है और वो वहां खाने पीने का सामान नहीं पहुंचने दे रहा है। गाजा की लगभग आबादी भुखमरी का सामना कर रही है। हालात इतने खराब हैं कि खाने पीने की कमी से दर्जनों बच्चों की मौत हो चुकी है। लेकिन न तो इजरायल खुद ये मानवीय सहायता गाजा भेजने दे रहा है और दूसरे देशों को भी ऐसा करने से रोक रहा है। ऐसे में इस अवैध चीज को तोड़ने 22 साल की ग्रेटा और उनके 11 साथी जहाज लेकर निकल पड़े। 

इसे भी पढ़ें: इजराइल ने गाजा पट्टी से दो बंधकों के शव बरामद किए

ऐसी एक और कोशिश पिछले महीने भी की गई थी। लेकिन जहाज को माल्टा के अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में पहुंचने से पहले ही ड्रोन से उड़ा दिया गया था। आरोप इजरायल पर लगे थे। लेकिन उसने अब तक इस बारे में कोई बयान नहीं दिया। अब इजराइल की सेना ने सुबह गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए जा रहे एक जहाज को रोक दिया और उसमें सवार सामाजिक कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग तथा अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। फ्रीडम फ्लोटिला कोलिशन नामक संगठन ने गाजा पट्टी में मानवीय सहायता पहुंचाने और इजराइल की नाकाबंदी तथा युद्ध के दौरान उसके आचरण का विरोध करने और फलस्तीनियों तक राहत सामग्री पहुंचाने के लिए इस यात्रा का आयोजन किया था। फ्रीडम फ्लोटिला कोलिशन ने आरोप लगाया कि सामाजिक कार्यकर्ताओं का इजराइली सेना ने अपहरण कर लिया है और उसने उनके पहले से रिकॉर्ड किए गए संदेश जारी किए। 

इसे भी पढ़ें: बशर असद की सरकार गिरने के बाद पहली बार सीरिया से रॉकेट दागे गए: इजराइल

संगठन ने एक बयान में कहा कि जहाज पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया। जहाज के निहत्थे असैन्य चालक दल के सदस्यों का अपहरण कर लिया गया और इस पर मौजूद जीवन रक्षक राहत सामग्री जैसे कि शिशु फॉर्मूला, भोजन और चिकित्सा आपूर्ति को जब्त कर लिया गया। इजराइल के विदेश मंत्रालय ने यात्रा को एक जनसंपर्क का हथकंडा बताया और सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि सेलिब्रिटी लोगों का सेल्फी जहाज’ सुरक्षित रूप से इजराइल के तट पर पहुंच रहा है’। मंत्रालय ने कहा कि यात्री अपने देश लौट जाएंगे और सहायता स्थापित माध्यमों के जरिए गाजा पहुंचाई जाएगी। बाद में मंत्रालय ने फुटेज प्रसारित किया जिसमें इजराइली सैन्यकर्मी नारंगी रंग की लाइफ जैकेट पहने सामाजिक कार्यकर्ताओं को सैंडविच और पानी देते नजर आ रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: Israel ने निकाल ही लिया लेजर वेपन, हिला देंगी तस्वीरें !

जलवायु कार्यकर्ता थनबर्ग ‘फ्रीडम फ्लोटिला कोलिशन’ के ‘मैडलीन’ नामक जहाज पर सवार 12 सामाजिक कार्यकर्ताओं में से एक थीं, जो एक सप्ताह पहले सिसिली से रवाना हुए थे। रास्ते में जहाज बृहस्पतिवार को चार प्रवासियों को बचाने के लिए रुका था, जो लीबिया के तट रक्षक द्वारा हिरासत में लिए जाने से बचने के लिए जहाज से कूद गए थे। थनबर्ग ने पूर्व में रिकॉर्ड किए गए संदेश में कहा कि मैं अपने सभी दोस्तों, परिवार और साथियों से आग्रह करती हूं कि वे स्वीडन की सरकार पर मुझे और अन्य लोगों को जल्द से जल्द रिहा करने के लिए दबाव डालें। मैडलीन पर सवार लोगों में जलवायु कार्यकर्ता थनबर्ग और फलस्तीनी मूल की रीमा हसन (यूरोपीय संसद की फ्रांसीसी सदस्य) भी शामिल हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़