हमास ने ‘‘मारे गए दो बंधकों के ताबूत’’ इजराइल को सौंपे

Hamas
ANI

रफाह सीमा युद्ध से पहले इजराइल के नियंत्रण से बाहर रही एकमात्र सीमा है और इजराइल द्वारा गाजा पट्टी पर नियंत्रण कर लिये जाने के बाद मई 2024 से इस सीमा को बंद कर दिया गया।

हमास ने ‘‘मारे गए दो बंधकों के ताबूत’’ शनिवार देर रात इजराइल को सौंपे। इजराइल ने यह जानकारी दी। इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास पर युद्ध विराम के तहत शेषबंधकों के अवशेष जल्द से जल्द इजराइल को सौंपे जाने का दबाव बढ़ा दिया है।

इजराइल को सौंपे गए शवों की पहचान के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। शवों को इजराइल के राष्ट्रीय फॉरेंसिक चिकित्सा संस्थान ले जाया गया है। इजराइल ने शनिवार को कहा कि गाजा और मिस्र के बीच रफाह सीमा अगले आदेश तक बंद रहेगी, जबकि इससे पहले मिस्र में फलस्तीनी दूतावास ने कहा था किगाजा लौटने वाले लोगों के लिए सोमवार को फिर से इसे खोल दिया जाएगा।

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि रफाह को फिर से खोलना इस बात पर निर्भर करेगा कि हमास सभी मृत 28 बंधकों के अवशेष लौटाने की युद्धविराम की शर्त को कैसे पूरा करता है। इन दो शवों को मिलाकर हमास ने अब तक 12 बंधकों के अवशेष सौंप दिए हैं।

रफाह सीमा युद्ध से पहले इजराइल के नियंत्रण से बाहर रही एकमात्र सीमा है और इजराइल द्वारा गाजा पट्टी पर नियंत्रण कर लिये जाने के बाद मई 2024 से इस सीमा को बंद कर दिया गया।

इजराइल द्वारा फलस्तीनियों के शव बिना नाम के केवल संख्या के साथ लौटाए जा रहे हैं। गाजा का स्वास्थ्य मंत्रालय उनकी तस्वीरें ऑनलाइन साझा कर रहा है। युद्ध विराम समझौते के तहत इजराइल ने शनिवार को गाजा को 15 फलस्तीनियों के शव लौटा दिए जिससे अब तक लौटाए गए शवों की संख्या 135 हो गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़