पूरे फोटो सेशन में जेब में हाथ, बदले-बदले दिखे तेवर, ट्रंप-जेलेंस्की मीटिंग में क्यों नाराज नजर आए मोदी के दोस्त मैक्रों?

photo
@WhiteHouse
अभिनय आकाश । Aug 19 2025 1:09PM

आज की तारीख में इमैनुएल मैक्रों को हाव-भाव बता रहे हैं कि इस बैठक में उन्हें कुछ अच्छा नहीं लग रहा है। एक तरफ पीस टॉक लेकर उनकी प्रतिबद्धता है। जिसमें वो तमाम औपचारिकताएं निभा रहे हैं। लेकिन दूसरी तरफ उनके ये जेस्चर बता रहे हैं कि कुछ तो है जो उन्हें पसंद नहीं आया।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मुलाकात के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अब यूरोप और यूक्रेन को वो संदेश देना है जो रूसी राष्ट्रपति पुतिन की तरफ से अमेरिकी राष्ट्रपति को बताया गया। उसके बाद ऐसी मुलाकात रखी गई जिसमें सभी नेताओं को बुलाया गया। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलदोमीर जेलेंस्की के साथ साथ नाटो और यूरोपीय संघ के कई और नेता नजर आ रहे थे। लेकिन पूरी दुनिया की नजर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी पर जाकर टिक गई। दोनों ही ट्रंप जैसी महत्वपूर्ण शख्यित यूरोपीय संघ और नाटो में नजर आती है। आज की तारीख में इमैनुएल मैक्रों को हाव-भाव बता रहे हैं कि इस बैठक में उन्हें कुछ अच्छा नहीं लग रहा है। एक तरफ पीस टॉक लेकर उनकी प्रतिबद्धता है। जिसमें वो तमाम औपचारिकताएं निभा रहे हैं। लेकिन दूसरी तरफ उनके ये जेस्चर बता रहे हैं कि कुछ तो है जो उन्हें पसंद नहीं आया। 

इसे भी पढ़ें: Putin-Modi फोन कॉल के बाद आई दुनिया हिलाने वाली खबर! अमेरिका में ऐसे घुसेगी भारत की सेना, जानें वजह?

मैक्रों का ये फोटो शूट इसकी बानगी है। सभी नेताओं का फोटो शूट होना था। नाटो, यूरोपीय संघ के नेताओं के साथ साथ यूरोप के बाकी देश भी इस फोटो शूट के लिए आगे बढ़ रहे थे। मैक्रों भी कतार में थे। लेकिन कुछ पीछे से चले आ रहे मैक्रों लगातार अपने जेब में डाले हुए थे। इस तरह के औपचारिक फोटो सेशन के दौरान इस तरीके का हाव भाव वाकिए सवालों को खड़ा करता है। मैक्रों जब कॉरिडोर से गुजर रहे थे तो उस समय से लेकर फोटो शूट के खत्म होने तक उनका हाथ उनकी जेब में ही रहा। जब कभी भी इस तरीके का ऑफिशियल फोटो शूट होता है तो कोई भी नेता हाथ बाहर निकालकर बहुत ही संजीदगी के साथ फोटो शूट करता है। उनके हाथ या तो आगे की तरफ होते हैं या फिर खुले हवा में लटके रहते हैं। लेकिन इस पूरे फोटो सेशन के दौरान मैक्रों का हाथ जेब में ही रहा। उनके चेहरे से एक्सप्रेशन भी गायब थे।  वो किसी के साथ बातचीत करने या किसी की तरफ देखने में भी कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे थे। 

इसे भी पढ़ें: Trump-Zelensky Meeting में अचानक हुई पुतिन की एंट्री, फिर जो हुआ...

जेलेंस्की के साथ यूरोप के 6 बड़े नेता भी ट्रम्प से इस मुद्दे पर चर्चा के लिए वाइट हाउस पहुंचे हैं। इनमें ब्रिटिश पीएम स्टारमर, फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों, इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी, जर्मन चांसलर मर्ज, फिनलैंड के राष्ट्रपति स्टब, ईयू की अध्यक्ष उर्सुला वॉन व नाटो महासचिव रूटे शामिल हैं। जेलेंस्की के बाद ट्रम्प देर रात इन नेताओं से मिले। इससे पहले रविवार को ट्रम्प ने जेलेंस्की को कहा कि यूक्रेन को नाटो की सदस्यता नहीं मिलेगी साथ ही यूक्रेन को क्रीमिया में रूस का कब्जा मानना होगा।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़