क्या अमेरिका ने कर दिया हमला? अचानक धमाकों से दहली वेनेजुएला की राजधानी

US
ANI
अभिनय आकाश । Jan 3 2026 12:55PM

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर 'नशीली दवाओं के दुरुपयोग से प्रेरित' सरकार चलाने का आरोप लगाया है। ट्रंप ने वेनेजुएला के तेल का परिवहन करने वाले जहाजों पर प्रतिबंध भी लगा दिए हैं।

अमेरिका के साथ बढ़ते तनाव के बीच, वेनेजुएला की राजधानी काराकास में शनिवार तड़के कम से कम सात धमाकों की आवाज सुनी गई। इसके अलावा, राजधानी में कुछ कम ऊंचाई पर उड़ते हुए विमान भी देखे गए। तड़के कराकस में हुए कई विस्फोटों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, ये विस्फोट वेनेजुएला सरकार के नियंत्रण वाले और सेना द्वारा कड़ी सुरक्षा वाले क्षेत्रों में हुए वेनेजुएला सरकार ने अभी तक इन विस्फोटों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। ये धमाके ऐसे समय में हुए जब अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव अपने चरम पर है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर 'नशीली दवाओं के दुरुपयोग से प्रेरित' सरकार चलाने का आरोप लगाया है। ट्रंप ने वेनेजुएला के तेल का परिवहन करने वाले जहाजों पर प्रतिबंध भी लगा दिए हैं।

इसे भी पढ़ें: नेपाल, बांग्लादेश के बाद अब भारत के इस दोस्त के यहां खेल करने वाला है अमेरिका, CIA के बाद अब Trump भी कूदे!

अमेरिकी सेना भी क्षेत्र में वेनेजुएला की नावों को निशाना बना रही है और उन पर नशीले पदार्थों की तस्करी का आरोप लगा रही है। ट्रंप ने कहा है कि मादुरो को सत्ता छोड़ देनी चाहिए और वेनेजुएला पर अमेरिका के साथ 'भयानक काम' करने का आरोप लगाया है। ट्रंप ने कहा कि लाखों लोग, करोड़ों लोग हमारी खुली सीमा में घुस आए। उन्होंने अपने अपराधी, अपने कैदी, अपने ड्रग डीलर, अपने मानसिक रूप से विक्षिप्त और अक्षम लोगों को हमारे देश में भेजा, किसी भी अन्य देश की तुलना में कहीं अधिक।

इसे भी पढ़ें: भारत को मिला बांग्लादेश पर हमले का गजब मौका, अब होगा असली खेल!

मादुरो का ट्रंप पर आरोप और चेतावनी

वेनेजुएला में सत्ता परिवर्तन की मांग कर रहे ट्रंप के सामने मादुरो ने दावा किया है कि अमेरिका वेनेजुएला का तेल चाहता है। पिछले महीने उन्होंने कहा था कि 'ट्रंप पागल हो गए हैं' और यह भी कहा था कि वे "किसी ऐसे व्यक्ति को अंदर नहीं आने देंगे जिसे अंदर नहीं आना चाहिए। हालांकि, शुक्रवार को उनकी सरकार ने कहा कि वेनेजुएला क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी से निपटने के लिए अमेरिका के साथ बातचीत करने को तैयार है। मादुरो ने कहा अमेरिकी सरकार जानती है, क्योंकि हमने उनके कई प्रवक्ताओं को बताया है, कि अगर वे मादक पदार्थों की तस्करी से निपटने के लिए किसी समझौते पर गंभीरता से चर्चा करना चाहते हैं, तो हम तैयार हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़