इंग्लैंड में हिंदू मंदिर को कट्टरपंथी मुसलमानों की भीड़ ने घेरा, लगाए ‘अल्लाह-हु-अकबर’ के नारे, वीडियो वायरल

Hindu temple in England
Creative Common
अभिनय आकाश । Sep 21 2022 12:47PM

भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के बाद इंग्लैंड के लीसेस्टर शहर में हिंसक घटनाएं हुईं। यहां शहर के एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई और अज्ञात व्यक्तियों ने मंदिर के बाहर भगवा ध्वज को गिरा दिया।

लंदन के लीसेस्टर में एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ सहित हिंसा की एक घटना के बाद मुस्लिम भीड़ ने इंग्लैंड के स्मेथविक में एक हिंदू मंदिर के सामने विरोध करने का प्रयास किया। मंदिर की ओर जाते समय भीड़ का अल्लाहु अकबर के नारे लगाने का एक वीडियो सामने आया है। प्रदर्शनकारी स्मेथविक क्षेत्र में दुर्गा भवन हिंदू मंदिर की ओर जा रहे थे। यहां सुरक्षाबलों ने जहां भीड़ को रोककर कानून-व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश की, वहीं इनमें से कुछ प्रदर्शनकारियों ने दीवार पर चढ़ने की भी कोशिश की।

इसे भी पढ़ें: ब्रिटेन ने कहा है कि रूस यूक्रेन के नागरिकों के ठिकानों पर हमले तेज कर सकता है

"बर्मिंघम वर्ल्ड" ने इस बारे में विस्तृत रिपोर्ट दी है। भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के बाद इंग्लैंड के लीसेस्टर शहर में हिंसक घटनाएं हुईं। यहां शहर के एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई और अज्ञात व्यक्तियों ने मंदिर के बाहर भगवा ध्वज को गिरा दिया। इस घटना के मद्देनजर 'अपना मुस्लिम' नाम के एक सोशल मीडिया अकाउंट ने मंगलवार (20 सितंबर) को दुर्गा भवन मंदिर के बाहर 'शांतिपूर्ण विरोध' का आह्वान किया था।

इसे भी पढ़ें: ब्रिटेन में आर्थिक संकट के बीच शाही परिवार के प्रशंसकों ने लंदन के पर्यटन की दी रफ्तार

इसके बाद लगभग 200 कथित मुसलमानों की भीड़ ने स्मेथविक शहर में दुर्गा भवन हिंदू मंदिर की ओर मार्च किया। इस समय, दावा किया जाता है कि प्रदर्शनकारियों ने अल्लाहु अकबर के नारे लगाए। इस बीच सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की ताकि कानून-व्यवस्था की समस्या न हो। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने मंदिर क्षेत्र में दीवार पर चढ़ने की कोशिश की। 8 अगस्त को दुबई में खेले गए भारत-पाकिस्तान के मैच के बाद लंदन के हालात बिगड़ने लगे। लंदन में लीसेस्टर में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ सहित हिंसा की घटनाएं भी देखी गईं थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़