Khamenei Warns Trump: भाड़े के गुंडे....खामनेई की ट्रंप को तगड़ी वार्निंग

ईरान में सरकार-विरोधी प्रदर्शनों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने रविवार रात दावा किया कि हमारी धमकी के बाद इस पश्चिम एशियाई देश ने अमेरिका से फोन पर संपर्क किया और बातचीत का प्रस्ताव रखा है। हमारा प्रशासन ईरान के साथ बैठक तय करने पर काम कर रहा है। ट्रंप ने साथ ही चेताया कि वहां जो कुछ हो रहा है, उसे देखते हुए हमें पहले ही कार्रवाई करनी पड़ सकती है।
ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खामनेई की ट्रंप को सीधी वार्निंग दी गई है। ईरानी नेता ने कहा है कि अमेरिका धोखे भरे काम बंद करे। इसके साथ ही खामनेई ने कहा कि यूएस भाड़े के गुंडों से दूर रहे। ईरान में प्रदर्शन के बीच एक बहुत बड़ा स्टेटमेंट खामनेई की तरफ से माना जा रहा है। दरअसल, ईरान के इस बयान का बिना जिक्र किए निशाना इज़राइल की तरफ ही माना जा रहा है। खामनेई पहले भी कह चुके हैं कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप बहुत एरोग्रेंट हैं। वो दुनिया पर अपना कब्जा करना चाहते हैं। ईरान में हिंसा जारी है। प्रदर्शनकारी सड़कों पर बवाल मचा रहे हैं। सरकार विरोधी प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पूर्व आईआरजीसी कुदस फोर्स कमांडर कासिम सुलेमानी की प्रतिमाओं को तोड़ा और जलाया। ये मौजूदा सरकार के खिलाफ बढ़ते असंतोष और प्रतिरोध का प्रतीक है। प्रदर्शनकारियों में गुस्सा है। ईरान के कई शहर सुलग रहे हैं। आगजनी फायरिंग से लोग दहशत में हैं। प्रदर्शनकारी कासिम सुलेमा के बैनर फाड़ रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: झुकता है अमेरिका झुकाने वाला चाहिए, ट्रंप के खास ने किया साफ, भारत से ज़रूरी कोई देश नहीं
ईरान में सरकार-विरोधी प्रदर्शनों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने रविवार रात दावा किया कि हमारी धमकी के बाद इस पश्चिम एशियाई देश ने अमेरिका से फोन पर संपर्क किया और बातचीत का प्रस्ताव रखा है। हमारा प्रशासन ईरान के साथ बैठक तय करने पर काम कर रहा है। ट्रंप ने साथ ही चेताया कि वहां जो कुछ हो रहा है, उसे देखते हुए हमें पहले ही कार्रवाई करनी पड़ सकती है।
इसे भी पढ़ें: Trump का बड़ा दांव, मार्को रूबियो बनेंगे क्यूबा के राष्ट्रपति?
ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है, जब ईरान में सरकार-विरोधी प्रदर्शनों पर सख्त कार्रवाई में 599 हो चुकी हैं और हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। ईरान के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि हमारा देश जंग को तैयार है, लेकिन अमेरिका से बातचीत का चैनल अब भी खुला है। कोई भी बातचीत साझा हितों पर आधारित होनी चाहिए, न कि एकतरफा या थोपे गए अजेंडे पर। ईरान सरकार के समर्थन में हजारों लोग सड़कों पर उतरे। बंदिशों के बीच सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों का हाल बयां कर रहे स्टारलिंक की ब्रॉडबैंड सेवाओं को रोक दिया गया। तेहरान में भारतीय दूतावास ने सभी भारतीय नागरिकों को सलाह दी है कि वे घरों से बाहर न निकलें और किसी भी तरह के विरोध-प्रदर्शनों के बीच न जाएं।
अन्य न्यूज़












