हांगकांग पुलिस की निगरानी संस्था के पास नहीं हैं जांच के पर्याप्त साधन

hong-kong-police-monitoring-agency-does-not-have-adequate-means-of-investigation
[email protected] । Nov 10 2019 2:01PM

इस अंतरराष्ट्रीय महत्व के वित्तीय शहर में पिछले पांच महीनों से विशाल प्रदर्शन और रैलियां जारी हैं, लेकिन बीजिंग ने इस आंदोलन की ज्यादातर मांगों को मानने से इनकार कर दिया है।

हांगकांग। हांगकांग में शहर प्रशासन द्वारा नियुक्त किए गए अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों के एक पैनल ने पाया है कि वहां महीनों से चल रहे लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनों से निपटने में पुलिस बल की भूमिका की जांच के लिए हांगकांग पुलिस की निगरानी करने वाली संस्था के पास पर्याप्त साधन नहीं हैं।

इसे भी पढ़ें: हांगकांग में एक हमलावर ने लोकतंत्र समर्थक नेता का कान चबाकर किया लहूलुहान

इस अंतरराष्ट्रीय महत्व के वित्तीय शहर में पिछले पांच महीनों से विशाल प्रदर्शन और रैलियां जारी हैं, लेकिन बीजिंग ने इस आंदोलन की ज्यादातर मांगों को मानने से इनकार कर दिया है। आंदोलनकारियों की मांगों में पूरी तरह से स्वतंत्र चुनाव कराने के साथ ही पुलिस की भूमिका की स्वतंत्र जांच भी शामिल है। लोकतंत्र समर्थक आंदोलन के दौरान पुलिस की लगातार आंदोलनकारियों के साथ तीखी झड़प होती रही।

इसे भी पढ़ें: हांगकांग की अलोकप्रिय नेता कैरी लैम की सत्ता सुरक्षित, शी चिनफिंग ने जताया विश्वास

शहर की नेता कैरी लैम ने बार-बार स्वतंत्र जांच की मांग को खारिज किया और कहा कि वर्तमान निगरानी संस्था - स्वतंत्र पुलिस शिकायत आयोग (आईपीसीसी) इस काम में सक्षम है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि आईपीसीसी के पास पर्याप्त जांच अधिकार नहीं हैं, और इसमें सत्ता समर्थक लोग भरे हुए हैं और जब पुलिस को जवाबदेह ठहराने की बात आती है तो वह अप्रभावी हो जाती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़