एक फोन कॉल ने कैसे बढ़ाई जेलेंस्की की धड़कनें, ट्रंप ने पुतिन को आखिर मना ही लिया?

Zelensky
chatgpt
अभिनय आकाश । May 20 2025 12:46PM

दो घंटे की फोन कॉल के बाद ट्रंप ने कहा कि मॉस्को यूक्रेन में लड़ाई खत्म करने के लिए काम करने को तैयार है। पुतिन ने कहा कि रूस और यूक्रेन को सभी पक्षों के अनुकूल समझौता करने की जरूरत होगी। अमेरिकी प्रेजिडेंट ने भी कहा कि रूस-यूक्रेन में युद्ध विराम पर बात तुरंत शुरू होगी।

क्या रूस और यूक्रेन के बीच में सीजफायर हो सकता है? इसकी संभावना अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जताई है। ट्रंप ने दोनों देशों के प्रमुख से बात की है और उसके बाद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट लिखा। दो घंटे की फोन कॉल के बाद ट्रंप ने कहा कि मॉस्को यूक्रेन में लड़ाई खत्म करने के लिए काम करने को तैयार है। पुतिन ने कहा कि रूस और यूक्रेन को सभी पक्षों के अनुकूल समझौता करने की जरूरत होगी। अमेरिकी प्रेजिडेंट ने भी कहा कि रूस-यूक्रेन में युद्ध विराम पर बात तुरंत शुरू होगी।

इसे भी पढ़ें: पुतिन तोड़ देंगे NATO की दीवार, न्यूक्लियर हथियार का इस्तेमाल किए बिना भी यूक्रेन मिशन को समाप्त करने का किया दावा

ट्रंप ने युद्धविराम की दिशा में प्रगति की उम्मीद में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं से भी बात की। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि इसके लिए शर्तों पर दोनों पक्षों के बीच बातचीत होगी क्योंकि वे बातचीत का विवरण जानते हैं। पुतिन ने इस कॉल के बाद कहा कि मॉस्को यूक्रेन में लड़ाई को समाप्त करने की दिशा में काम करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि रूस एक शांतिपूर्ण समझौते के पक्ष में है और दोनों पक्षों के अनुकूल समझौता करने की आवश्यकता होगी। 

इसे भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान भिड़े, जिनपिंग झट से पुतिन से मिले, पक्के दोस्त से चालबाज चीन ने क्यों की मुलाकात?

 इससे पहले ट्रंप रूसी नेता व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से निराश हो चुके हैं। यूक्रेन-रूस के बीच युद्धविराम की दिशा में प्रगति की आस के साथ ट्रंप के फोन पर अलग-अलग बात करने से पहले वाइट हाउस ने यह बात कही। ट्रंप के फोन कॉल से पहले, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि अगर ट्रंप को लगता है कि पुतिन बातचीत के बारे में गंभीर नहीं है, तो वह युद्ध को समाप्त करने के प्रयास से पीछे हटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस बीच ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और इटली के नेताओं ने भी ट्रंप से बात कर पुतिन पर दबाव बढ़ाने की कोशिश की। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के प्रवक्ता ने कहा कि  चारों नेताओं ने पूतिन से बिना शर्त सीजफायर की अपील की है। क्रेमलिन के प्रवक्ता ने रूसी और यूक्रेनी अधिकारियों के बीच इस्तांबुल में हुई वार्ता को देखते हुए बातचीत को महत्वपूर्ण बताया।

Latest World News in Hindi at Prabhasaksh

All the updates here:

अन्य न्यूज़