मोदी के अमेरिकी दौरे से पहले कैसे शुरू हुई पाकिस्तान की उल्टी गिनती, पैसे के लिए कर दिया ये काम

Pakistan
prabhasakshi
अभिनय आकाश । Jun 9 2023 5:02PM

पाकिस्तान ने न्यूयॉर्क स्थित अपने मशहूर रूजवेल्ट होटल को तीन साल के लिए किराए पर दे दिया है। पाकिस्तान को इस डील से करीब 220 मिलियन डॉलर की रकम हासिल होगी।

अमेरिका में पीएम मोदी के गैंड वेलकम की तैयारियां टॉप गियर पर चल रही है और शहबाज शरीफ डिफॉल्ट गियर लगा चुके हैं। पाकिस्तान में एक बार फिर इस्लामाबाद और नई दिल्ली को कंपेयर किया जा रहा है। शहबाज सरकार ने अमेरिका में अपना एक होटल लीज पर दिया है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकी पाकिस्तान को कुछ पैसे मिल सके और खर्च चल सके। जबकि उसी अमेरिका के वाशिंगटन में पीएम मोदी के रेड कारपेट वेलकम की तैयारियां चल रही है। 

इसे भी पढ़ें: खस्ताहाल है पाकिस्तान, महंगाई छू रही आसमान, भारत की बुलेट के रफ्तार से भाग रही GDP के आगे पड़ोसी मुल्क के विकास दर ने तो चौंका दिया

पाकिस्तान ने न्यूयॉर्क स्थित अपने मशहूर रूजवेल्ट होटल को तीन साल के लिए किराए पर दे दिया है। पाकिस्तान को इस डील से करीब 220 मिलियन डॉलर की रकम हासिल होगी। पाकिस्तान के उड्डयन मंत्री ख्वाजा साद रफीक ने बताया कि न्यूयॉर्क प्रशासन को ये होटल तीन साल के लिए लीज पर दिया गया है। बता दें कि पाकिस्तान दो बड़े होटल विदेशओं में हैं, एक न्यूयॉर्क में और दूसरा पेरिस में है। ये दोनों शानदार लोकेशन और हाईटेक सुविधाओं से लैस है।  

इसे भी पढ़ें: भारत सरकार ने सैफ कप में पाकिस्तान फुटबॉल टीम की भागीदारी को मंजूरी दी : एआईएफएफ

अमेरिका में पीएम मोदी के 21 जून से शुरू हो रहे दौरे की तैयारियां चल रही हैं। वहीं अमेरिका के एनएसए का दिल्ला दौरा भी होने वाला है। भारत में आकर दोनों देशों के एनएसए मिलकर मोदी की अमेरिका यात्रा का खाका तैयार करेंगे। पाकिस्तान के विश्लेषक वहां के टेलीविजन चैनल पर कहते नजर आ रहे हैं कि एक भारतीय प्रधानमंत्री का लैंडमार्क दौरा और स्वागत होगा। इतिहास लिखा जाएगा। वहीं पाक एक्सपर्ट कमर चीमा कहते नजर आए कि अमेरिका के एनएसए जैक सुलिवेन दिल्ली पहुंच रहे हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़