नेपाल में जारी अराजकता से अब ऐसे निपटेगी सेना, प्रदर्शनकारियों को दी बड़ी चेतावनी

Nepal
ANI
अभिनय आकाश । Sep 10 2025 1:10PM

नेपाल के पीएम के इस्तीफे के बाद सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारियों ने एक संयुक्त अपील की है। उन्होंने लोगों से संयम बरतने और बातचीत के जरिए संकट का समाधान निकालने की अपील की है। उन्होंने कहा, 'चूंकि राष्ट्रपति द्वारा प्रधानमंत्री का इस्तीफा पहले ही स्वीकार कर लिया गया है, इसलिए हम सभी से संयम बरतने और इस कठिन परिस्थिति में जान-माल को और नुकसान न होने देने की अपील करते हैं।

काठमांडू में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार विरोधी प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली द्वारा अपने इस्तीफे की घोषणा के बाद नेपाल में राजनीतिक उथल-पुथल मच गई। स्थिति तब और बिगड़ गई जब सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने उनके आधिकारिक कार्यालय और निजी आवास पर धावा बोल दिया। यह घटना एक विवादास्पद सोशल मीडिया प्रतिबंध को लेकर हुई हिंसक झड़पों में 20 से ज़्यादा लोगों की जान लेने के एक दिन बाद हुई। कई कैबिनेट मंत्रियों द्वारा सरकार पर जनता की शिकायतों की अनदेखी करने का आरोप लगाने के बाद यह संकट और गहरा गया। ओली ने अपने इस्तीफे से कुछ घंटे पहले ही शांति की अपील की थी और प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने का आग्रह किया था। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पड़ोसी देश में चल रहे घटनाक्रम का आकलन करने के लिए सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक की अध्यक्षता की। 

इसे भी पढ़ें: नेपाल में पूर्व PM और उनकी पत्नी को Gen Z ने खूब पीटा, सिर से टपक रहा था खून

नेपाल के पीएम के इस्तीफे के बाद सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारियों ने एक संयुक्त अपील की है। उन्होंने लोगों से संयम बरतने और बातचीत के जरिए संकट का समाधान निकालने की अपील की है। उन्होंने कहा, 'चूंकि राष्ट्रपति द्वारा प्रधानमंत्री का इस्तीफा पहले ही स्वीकार कर लिया गया है, इसलिए हम सभी से संयम बरतने और इस कठिन परिस्थिति में जान-माल को और नुकसान न होने देने की अपील करते हैं।

इसे भी पढ़ें: Nepal Gen Z Protest इस वजह से नहीं थम रहा, क्या है डिमांड ऑफ यूथ?

प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने दूसरे दिन जारी भारी विरोध प्रदर्शनों के बीच पद से इस्तीफा दे दिया है। प्रदर्शनकारियों ने कई सरकारी इमारतों पर धावा बोल दिया और संसद के साथ-साथ कई प्रमुख नेताओं के घरों में आग लगा दी। एक दिन पहले ही हिंसा में 19 लोगों की मौत हो गई थी। सोशल मीडिया पर सरकारी प्रतिबंध के खिलाफ जेन जी के बैनर तले छात्रों के नेतृत्व में शुरू हुआ आंदोलन एक बड़े अभियान में बदल गया। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़