चीन में मानवाधिकार वकीलों को पीटा और पकड़ा गया

[email protected] । Feb 16 2017 12:50PM

मानवाधिकार कार्यकर्ताओं एवं चीन की कम्युनिस्ट सरकार द्वारा लक्षित असंतुष्टों का बचाव करने वाले वकील अब तेजी से खुद ही राजनीतिक मुकदमों, हिंसा और दमन के अन्य मामलों में फंस गये हैं।

बीजिंग। मानवाधिकार कार्यकर्ताओं एवं चीन की कम्युनिस्ट सरकार द्वारा लक्षित असंतुष्टों का बचाव करने वाले वकील अब तेजी से खुद ही राजनीतिक मुकदमों, हिंसा और दमन के अन्य मामलों में फंस गये हैं। आज यहां जारी एक रपट के मुताबिक चीन के अंदर और बाहर काम करने वाले मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के एक समूह ने पिछले साल छह ऐसे मौकों की ओर ध्यान दिलाया है जब वादियों, पुलिस अधिकारियों या हमलावरों ने वकीलों के साथ मारपीट की। ये हमलावर कथित तौर पर अधिकारियों द्वारा भेजे बताये जाते हैं।

रपट में पाया गया है कि एक दर्जन से अधिक मामलों में बंदियों पर अपने ही वकीलों पर हमला करने के लिए और सरकारी अधिवक्ताओं को स्वीकार करने का दबाव डाला गया। मानवाधिकार नेटवर्क के शोधार्थी फ्रांसिस ईव ने बताया, ‘‘सरकार यह दिखाने का प्रयास कर रही है कि वह कानून के शासन से बंधे हैं। वास्तव में यह सिर्फ दमनकारी उपायों को वैध करने का प्रयास है।’’ चीन में राष्ट्रपति शी जिनपिंग के कार्यकाल के दौरान, चीन में व्यापक रूप से स्वतंत्र संगठनों और असंतुष्टों को दबा दिया गया और साथ ही लोगों का बचाव करने वाले वकीलों को सरकार के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पकड़ा गया। रपट में कहा गया है कि 2014 से अभी तक देश की सुरक्षा के खिलाफ काम करने अथवा अन्य अपराधों के लिए कुल 22 लोगों को दोषी पाया गया है। इसमें से 16 व्यक्तियों को पिछले साल ही दोषी ठहराया गया था।

असंतुष्ट वकीलों के खिलाफ चल रहे अभियान में दर्जनों वकीलों से सवाल पूछे गये अथवा उन्हें हिरासत में लिया गया। वकीलों के खिलाफ यह अभियान जुलाई 2015 में शुरू किया गया था और इसमें 709 वकीलों पर कार्रवाई की मांग की गयी थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़