आईएमएफ प्रमुख ने यूक्रेन संकट के कारण पश्चिम एशिया में अशांति की आशंका जताई

IMF

कतर के दोहा में रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने कहा कि यूक्रेन में सैन्य आक्रमण के कारण रूस पर लगे आर्थिक प्रतिबंधों ने दुनिया के सबसे गरीब लोगों को सबसे अधिक प्रभावित किया है।

दोहा|  अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने आशंका जताई है कि यूक्रेन संकट के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था में आए तनाव की वजह से पश्चिम एशिया समेत अन्य क्षेत्रों में अशांति के हालात बन सकते हैं।

कतर के दोहा में रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने कहा कि यूक्रेन में सैन्य आक्रमण के कारण रूस पर लगे आर्थिक प्रतिबंधों ने दुनिया के सबसे गरीब लोगों को सबसे अधिक प्रभावित किया है।

उन्होंने कहा कि इस संकट के कारण गरीब खाद्य वस्तुओं की ऊंची कीमतों और रोजगार की कमी की समस्या से जूझ रहे हैं।

जॉर्जीवा ने आशंका जताई कि वर्तमान हालात 2011 की तरह बन सकते हैं, जब रोटी की आसमान छूती कीमतों की वजह से पश्चिम एशिया में सरकार विरोधी प्रदर्शनों शुरू हो गए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़