Lahore International Airport पर आग लगने से आव्रजन प्रणाली क्षतिग्रस्त

Lahore International Airport
creative common

नागर विमानन प्राधिकरण (सीएए) के मुताबिक, आव्रजन काउंटर की छत में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। उसने कहा, दमकल कर्मी और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया और जनहानि की खबर नहीं है।

पाकिस्तान के लाहौर के अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बृहस्पतिवार को आग लगने से पूरी आव्रजन प्रणाली क्षतिग्रस्त हो गई और विमानों का संचालन ठप हो गया।

नागर विमानन प्राधिकरण (सीएए) के मुताबिक, आव्रजन काउंटर की छत में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। उसने कहा, दमकल कर्मी और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया और जनहानि की खबर नहीं है।

सीएए ने कहा कि आव्रजन क्षेत्र में मौजूद यात्रियों को वहां से निकाल लिया गया और घरेलू लाउंज में भेज दिया गया। आग के कारण पूरी आव्रजन प्राणाली क्षतिग्रस्त हो गई।

सीएए ने कहा कि आग की घटना के कारण अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों के साथ ही हज उड़ानों में भी देरी हुई। इस बीच, लाहौर हवाई अड्डे पर आव्रजन क्षेत्र में आग लगने की घटना पर संज्ञान लेते हुए संघीय गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने विस्तृत रिपोर्ट मांगी है और घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़