Imran Khan को अटक जेल में दिया जा सकता है जहर, बुशरा बीबी ने गृह सचिव को लिखा पत्र

Imran Khan
Creative Common
अभिनय आकाश । Aug 19 2023 7:01PM

बुशरा बीबी ने 17 अगस्त को पंजाब के गृह सचिव को संबोधित एक पत्र में अपने पति को जिला जेल अटक से रावलपिंडी की अडियाला जेल में स्थानांतरित करने की मांग की। उन्होंने आशंका जताई कि हिरासत में जहर दिए जाने की आशंका से इमरान खान की जान को खतरा हो सकता है।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी ने पंजाब की जिला जेल अटक में अपने पति की सुरक्षा को लेकर आशंका व्यक्त करते हुए कहा है कि हिरासत में जहर दिए जाने की आशंका के कारण उनकी जान को खतरा हो सकता है। इस्लामाबाद की एक अदालत ने 5 अगस्त को इमरान खान को सरकारी उपहारों के बारे में जानकारी का खुलासा न करने से जुड़े मामले में दोषी पाया और उन्हें तीन साल जेल की सजा सुनाई। फैसले के बाद, उन्हें पंजाब पुलिस ने ज़मान पार्क, लाहौर में उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया और जिला जेल अटक ले जाया गया। इमरान खान के वकील नईम हैदर पंजुथा ने बार-बार उन परिस्थितियों की आलोचना की है जिनमें पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के नेता को रखा जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें: Pakistan के नेता सेना के गुलाम, आर्मी के अत्याचारों से परेशान लोगों ने कहा- हालात नहीं सुधरे तो अलग देश की मांग करेंगे

पंजुथा ने 7 अगस्त को जेल में इमरान खान से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद उन्होंने खुलासा किया कि मैंने खान साहब से उनकी गिरफ्तारी के बाद जेल की स्थिति के बारे में पूछा। उन्होंने कहा कि उन्हें एक अंधेरे, छोटे, सी-क्लास, चक्की वाले कमरे में रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि वहां एक खुला शौचालय है, जिसमें शॉवर नहीं है। उन्होंने कहा कि जेल में सुबह मक्खियाँ और शाम को कीड़े होते हैं।

इसे भी पढ़ें: राष्ट्र की सेवा करने का 'स्थायी जनादेश' नहीं, पहली कैबिनेट बैठक में पीएम कक्कड़ ने कहा

बुशरा बीबी का पत्र

बुशरा बीबी ने 17 अगस्त को पंजाब के गृह सचिव को संबोधित एक पत्र में अपने पति को जिला जेल अटक से रावलपिंडी की अडियाला जेल में स्थानांतरित करने की मांग की। उन्होंने आशंका जताई कि हिरासत में जहर दिए जाने की आशंका से इमरान खान की जान को खतरा हो सकता है। बुशरा ने पत्र में कहा कि उन्हें जेल में भोजन के माध्यम से जहर दिया जा सकता है क्योंकि पिछले हमलों के जिम्मेदार और अपराधी अभी भी बड़े पैमाने पर हैं और कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा नहीं पकड़े गए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़