'डॉन्की राजा' की 'डर्टी सोच' आई सामने, कहा- महिलाएं छोटे कपड़े पहनेगी तो क्राइम होगा

Imran khan
अभिनय आकाश । Jun 21 2021 8:34PM

महिलाओं को लेकर एक बार फिर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान घिरते नजर आ रहे हैं। इमरान खान ने कपड़ों को रेप की बड़ी वजह बताया है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर इमरान खान की खूब आलोचना हो रही है।

अभी कुछ ही दिन बीते थे जब पाकिस्तान की संसद में इमरान खान को डॉन्की राजा कहकर तंज कसा जा रहा था और सदन में नारे लगाएं कि 'डॉन्की राजा की सरकार नहीं चलेगी'। लेकिन अब पाकिस्तान के डॉन्की राजा की महिलाओं को लेकर डर्टी सोच सामने आई है। महिलाओं को लेकर एक बार फिर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान घिरते नजर आ रहे हैं। इमरान खान ने कपड़ों को रेप की बड़ी वजह बताया है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर इमरान खान की खूब आलोचना हो रही है। इमरान ने कहा कि औरतें कम कपड़ें पहनती हैं तो इसका असर आदमी पर पड़ता है। दरअसल, "एक्सियोस ऑन एचबीओ" को दिए एक इंटरव्यू में इमरान खान ने कहा, "अगर महिला बहुत कम कपड़े पहनती है, तो इसका पुरुषों पर असर होगा, हां अगर वे रोबोट हैं तो ऐसा नहीं होगा। यह कॉमन सेंस की बात है।"

इसे भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच पाकिस्तान को चीन से मिली कोविड-19 टीके की 15.5 लाख खुराकें

इमरान खान अक्सर अपनी बातों को लेकर विवादों में खुद घिर जाते हैं। इस बार पाक के प्रधानमंत्री ने ऐसी बात कही है जो महिलाओं के प्रति उनकी सोच को दर्शाती है कि महिलाओं के कपड़े पहनने को वो पुरूषों की सोच के साथ जोड़ कर देख रहे हैं। बहरहाल, किसी देश के प्रधानमंत्री की ऐसी सोच होना ये बताता है कि उस देश के महिलाओं की स्थिति क्या होगी। 

पर्दा प्रथा पर दिया था ये बयान 

यौन शोषण के इतने ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं और इस पर सरकार क्या कर रही है। उस वक्त भी उन्होंने कुछ इसी तरह का शर्मनाक बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि पर्दा प्रथा किस लिए है? इसलिए क्योंकि आपके गलत चीजों को हम ढक सके। इसको लेकर भी खूब फजीहत इमरान खान की हुई थी।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़