Prabhasakshi Newsroom | 'मैं भारत की मिसाल देता हूं'... इमरान खान की पार्टी के नेता ने Pakistan की असेंबली में की India की तारीफ, शहबाज शरीफ पर साधा निशाना

Imran Khan party leader Gohar Khan stood
Google free license
रेनू तिवारी । Mar 5 2024 12:34PM

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष गौहर खान ने सोमवार को पकिस्तान के नये प्रधानमंत्री को काफी खरी-खोटी सुनाई हैं। अपने भाषण के दौरान पाकिस्तान की सरकार की खामिया गिनाते-गिनाते गौहर खान ने भारत की जमकर तारीफ भी की।

शहबाज शरीफ अब पाकिस्तान के नये प्रधानमंत्री है। उन्होंने पाकिस्तान में गठबंधन सरकार बनायी हैं। चीन अमेरिका, साउदी अरब सहित कई देशों ने शरीफ को प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी है। भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने भी शहबाज शरीफ को बधाई दी  हैं। शहबाज़ ने ऐसे समय में पाकिस्तान की बागडोर संभाली है जब देश कई मोर्चों पर खतरों का सामना कर रहा है, विशेष रूप से प्रशासनिक संकटों के साथ नकदी की कमी वाली अर्थव्यवस्था। 2022 में क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान के सत्ता से बाहर होने के बाद प्रधानमंत्री के रूप में उनके पहले कार्यकाल के दौरान, मुद्रास्फीति रुपये की मुद्रा के रिकॉर्ड अवमूल्यन के साथ 38 प्रतिशत के उच्च स्तर पर पहुंच गई, जिसका मुख्य कारण आईएमएफ कार्यक्रम द्वारा आवश्यक संरचनात्मक सुधारों को स्थिर करना था। 

पीएम मोदी ने शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का नया प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के नेतृत्व वाले छह दलों के गठबंधन के उम्मीदवार शहबाज को सोमवार को राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने पाकिस्तान के 24वें प्रधान मंत्री के रूप में शपथ दिलाई। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, "पाकिस्तान के प्रधान मंत्री के रूप में शपथ लेने पर शहबाज शरीफ को बधाई।" शहबाज को उनके बड़े भाई नवाज शरीफ, मरियम नवाज और अन्य पीएमएल-एन कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में शपथ दिलाई गई। पीपीपी के मुराद अली शाह और सरफराज बुगती भी उपस्थित थे। पीएमएल-एन सुप्रीमो ने उन्हें गठबंधन सरकार के गठन पर अन्य समान विचारधारा वाले दलों के साथ बातचीत करने का काम सौंपा था। पीपीपी के अलावा, शहबाज को मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम-पी), पाकिस्तान मुस्लिम लीग (क्यू), बलूचिस्तान अवामी पार्टी, पाकिस्तान मुस्लिम लीग (जेड), इस्तेहकाम-ए-पाकिस्तान पार्टी और नेशनल पार्टी का समर्थन प्राप्त था।

इसे भी पढ़ें: शिंदे के गढ़ ठाणे में भाजपा-शिवसेना झगड़े की क्या है अंदरूनी कहानी? कैसे समीकरण हो सकते हैं प्रभावित

पाकिस्तान के विपक्षी नेता गौहर खान ने की भारत की जमकर तारीफ

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष गौहर खान ने सोमवार को पकिस्तान के नये प्रधानमंत्री को काफी खरी-खोटी सुनाई हैं। अपने भाषण के दौरान पाकिस्तान की सरकार की खामिया गिनाते-गिनाते गौहर खान ने भारत की जमकर तारीफ भी की। गौहर खान ने शहबाज शरीफ पर आरोप लगाया की उनका परिवार देश पहले अपने वारे में सोचता है वह सत्ता में आकर सरकारी पदों को बढ़ाते हैं और उसके बाद अपने रिश्तेदारों पर उस पद पर बेठाते हैं। इमरान खान की पार्टी पीटीआई के नेता गौहर खान ने नए पीएम शहबाज शरीफ को लोकतांत्रिक व्यवस्था बनाने और चलाने के लिए भारत से सीख लेने की सलाह दी है। 1971 में भारत की जनसंख्या 54 करोड़ थी और आज 140 करोड़ है। भारत में लोकसभा की सीटें जितनी 1971 में थीं, आज 140 करोड़ की आबादी होने पर भी उतनी ही सीटें हैं। भारत सरकार अपनी जनता का पैसा बचाना चाहती है न कि पैसा बर्बाद करना चाहती हैं। पाकिस्तान की सरकार को भारत से शासन कैसा चलाया जाता है उसकी सीख लेनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: PM Modi in Telangana | प्रधानमंत्री मोदी ने तेलंगाना में 7,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

शहबाज शरीफ पर जमकर बरसे पीटीआई नेता गौहर खान

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष गौहर खान ने सोमवार को कहा कि पार्टी का विरोध "विनाशकारी के बजाय रचनात्मक" होगा और वह सरकार को उसके कार्यों के लिए जवाबदेह ठहराती है। नेशनल असेंबली में बोलते हुए, गोहर ने प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ के चुनाव को "लोकतंत्र के लिए दुखद दिन" करार दिया। गोहर ने कहा “हममें से किसी ने भी कल्पना नहीं की थी कि ऐसा व्यक्ति चुना जाएगा, पाकिस्तान की परमाणु शक्ति का बटन किसी ऐसे व्यक्ति को सौंप दिया जाएगा जिसके पास सार्वजनिक जनादेश नहीं है और जो चार दशकों से सत्ता में है, जो उनके व्यक्तिगत लाभ का एक जीवित दस्तावेज है।” 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़