विदेशी कर्ज के मोहताज इमरान के बड़बोले बयान, पाकिस्तान के हालात को बताया भारत से बेहतर

Imran Khan
अभिनय आकाश । Jan 13 2022 2:53PM

इमरान खान ने दावा किया है कि अर्थव्यवस्था की बढ़ती रफ्तार के मामले में पाकिस्तान ने भारत को पीछे छोड़ दिया है और तरक्की के नए आयाम छू रहा है। हालांकि इमरान खान का ये दावा खुद उनके मुल्क पाकिस्तान में भी किसी को हजम नहीं हो रहा है।

पाकिस्तान वैसे तो विदेशी कर्ज के बोझ तले दबा हुआ है, लेकिव फिर भी अपनी हेकड़ी दिखाने से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान के वजीर-ए-आलम ने ऐसा झूठ बोला है कि दुनिया उन पर हंस रही है। इमरान खान ने दावा किया है कि अर्थव्यवस्था की बढ़ती रफ्तार के मामले में पाकिस्तान ने भारत को पीछे छोड़ दिया है और तरक्की के नए आयाम छू रहा है। हालांकि इमरान खान का ये दावा खुद उनके मुल्क पाकिस्तान में भी किसी को हजम नहीं हो रहा है। लोग पाकिस्तानी प्रधानमंत्री से तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: इमरान खान सरकार ने लगाया गर्भनिरोधक पर टैक्स, भड़के बिलावल भुट्टो ने कहा- एक खिलाड़ी से ऐसी उम्मीद न थी

एक सेरेमनी के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि भारत और पाकिस्तान में जनसंख्या घनत्व एक समान ही है। दोनों देशों में प्राकृतिक समानताएं भी एक समान ही है। लेकिन भारत ने जो नीतिगत फैसले लिए हैं उससे भारत का क्या अंजाम हो रहा है। भारत से तुलना करके देखिए पाकिस्तान उनसे कितना आगे निकल चुका है। आज भारत की विकास दर माइनस 7 प्रतिशत है और पाकिस्तान की चार फीसदी। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने लोगों से कहा कि देश के लिए मुश्किल वक्त अब खत्म हो चुका है।

इसे भी पढ़ें: हाफिज सईद के घर के बाहर विस्फोट के मामले में पाकिस्तानी अदालत ने चार लोगों को मौत की सजा सुनाई

गौरतलब है कि इमरान खान का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब पाकिस्‍तान 1 अरब डॉलर के लोन के लिए अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष के दरवाजे पर झोली फैलाए खड़ा है। साल 2018 में सत्‍ता में आए इमरान खान ने लोन लेने के अब तक के सभी रेकॉर्ड तोड़ते हुए पिछले 3 साल में 40 अरब डॉलर का कर्ज लिया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़