इमरान खान के 3 सबसे करीबी लोग देश छोड़कर भागे! पाकिस्तान में तख्तापलट का खतरा

imran khan
निधि अविनाश । Mar 23 2022 5:13PM

इमरान खान इससे पहले ही पद छोड़ सकते हैं। सेना की कठपुतली इमरान खान को पद से हटने के लिए खुद आर्मी चीफ ने कहा है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की कुर्सी जाने की खबर से उनके करीबियों ने देश छोड़ना शुरू कर दिया है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की सत्ता उनके हाथों से जाती हुई दिख रही है क्योंकि विपक्ष ने इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया है। 28 मार्च को होने वाले वोट के आधार पर पता चल जाएगा कि इमरान की कुर्सी जाएगी या नहीं। वहीं यह भी माना जा रहा है कि, इमरान खान इससे पहले ही पद छोड़ सकते हैं। सेना की कठपुतली इमरान खान को पद से हटने के लिए खुद आर्मी चीफ ने कहा है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की कुर्सी जाने की खबर से उनके करीबियों ने देश छोड़ना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि, इमरान खान के पूर्व एडवाइजर शहजाद अकबर, चीफ सेक्रेटरी आजम खान और पूर्व चीफ जस्टिस गुलजार अहमद पहले ही मुल्क छोड़ चुके हैं। माना जा रहा है कि, इमरान के करीबियों ने मुल्क इसलिए छोड़ा है क्योंकि अगर पाकिस्तान में तख्तापलट होता है तो इससे इनकी मुसीबतें काफी बढ़ जाएंगी जिसके कारण उन्हें पाकिस्तान छोड़ना पड़ रहा है।

इसे भी पढ़ें: शादी में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे चीन के युवा, Divorce के मामलों में आई गिरावट

शहजाद अकबर भ्रष्टाचार और आंतरिक मामलों को लेकर इमरान खान के पूर्व एडवाइजर थे। इमरान खान चाहते थे कि, नवाज शरीफ और उनके परिवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ सजा मिले और इसलिए इमरान ने शहजाद को शरीफ परिवार को निशाना बनाने के लिए काम पर रखा था। शाहजाद ने  शरीफ परिवार को दोषी साबित करने के लिए पूरी जान लगा दी लेकिन कोर्ट ने कठोर सबूत न मिलने पर बरी कर दिया। उसके बाद से शहजाद ने अचानक इस्तीफा दे दिया और कभी भी नजर नहीं आए। कहा जा रहा है कि, शाहजाद अपने पूर परिवार के साथ लंदन चले गए हैं। शहजाद को डर था कि, तख्तापलट के बाद शरीफ परिवार उनसे बदला ले सकता है। 

इसे भी पढ़ें: रूसी राष्ट्रपति ने इमरान खान को बनाया जोकर, पढ़ें क्या है पूरा मामला

वहीं चीफ सेक्रेटरी आजम खान के इशारों पर पाकिस्तान के कई बड़े पत्रकार को नौकरी से निकाल दिया गया था। पाकिस्तान के बड़े टॉप जर्नलिस्ट्स में हामिद मीर, सलीम साफी, असद अली तूर, आलिया शाह, रिजवान रजी और आरजू काजमी जैसे नाम शामिल हैं। माना जा रहा है कि अगर पाकिस्तान में तख्तापलट हुई तो आजम को निशाना बनाया जा सकता है। इसी को देखते हुए आजम शुक्रवार को दुबई पहुंचकर प्राइवेट प्लेन से अमेरिका चले गए। इसके अलावा पाकिस्तान के पूर्व चीफ जस्टिस गुलजार अहमद ने भी इमरान के सरकार चलाने के तरीकों को गलत बताया था और कहा था कि, इमरान खान सेना के कहने पर सभी फैसले लेते है। इन बयानों से सेना गुलजार अहमद से काफी नाराज है और इसी को देखते हुए गुलजार का परिवार पहले ही अमेरिका पहुंच गया है और गुलजार ने भी इस महीने की शुरूआत में मुल्क छोड़ दिया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़