Imran Khan की पार्टी PTI का दावा, प्रदर्शन से पहले एक हजार से अधिक समर्थकों को गिरफ्तार किया

Imran Khan
ANI

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता मोईन रियाज कुरैशी ने कहा कि पंजाब पुलिस ने लाहौर में पार्टी के समर्थकों के दर्जनों वाहनों को भी प्रवेश करने से रोक दिया, जो वरिष्ठ पार्टी नेता और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी के साथ प्रदर्शन के लिए आए थे।

जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ने शुक्रवार को दावा किया कि प्रांतीय और संघीय स्तर पर सैन्य समर्थित सरकारों के खिलाफ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रदर्शन को विफल करने के लिए उसके एक हजार से अधिक समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता मोईन रियाज कुरैशी ने कहा कि पंजाब पुलिस ने लाहौर में पार्टी के समर्थकों के दर्जनों वाहनों को भी प्रवेश करने से रोक दिया, जो वरिष्ठ पार्टी नेता और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी के साथ प्रदर्शन के लिए आए थे।

इमरान भ्रष्टाचार के विभिन्न मामलों में अगस्त 2023 से जेल में हैं। अफरीदी समेत पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के कई वरिष्ठ नेता इमरान की रिहाई के मकसद से पंजाब प्रांत में आंदोलन शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने संघीय सरकार और पंजाब प्रांत दोनों में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेतृत्व वाली सैन्य समर्थित सरकार पर इमरान का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़