China की धमकी को भारत ने पैरों से कुचला, दलाई लामा पर विदेश से मोदी ने कर दिया बड़ा खेल

modi
@DalaiLama/@narendramodi
अभिनय आकाश । Jul 7 2025 1:16PM

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, 'दलाई लामा प्रेम, करुणा, धैर्य और नैतिक अनुशासन के प्रतीक रहे हैं। हम उनकी लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं।' द्रीय मंत्री किरेन रीजीजू और राजीव रंजन सिंह, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू, सिक्किम के मंत्री सोनम लामा और हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड गियर ने प्रस्तुतियों के बाद सभा को संबोधित किया।

दलाई लामा मंदिर सुगलागखांग के मुख्य प्रांगण में भारी बारिश के बावजूद 14वें दलाई लामा का 90वां जन्मदिन मनाने के लिए हजारों लोग एकत्र हुए। देश-दुनिया के नेताओं ने भी दलाई लामा के साथ मंच साझा किया और बौद्ध नेता को अपना समर्थन दिया, जो भारत में निर्वासन में रह रहे हैं और 1960 के दशक में इस क्षेत्र के चीनी कब्जे में आने के बाद से तिब्बती लोगों के अधिकारों के लिए आवाज उठा रहे हैं।उत्तराधिकारी की प्रक्रिया को लेकर चल रहे विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14वें दलाई लामा के 90 साल पूरे होने पर बधाई दी। अमेरिकी सरकार ने भी शुभकामनाएं दीं। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में उनके जन्मदिन के समारोह आयोजित हुए। 

इसे भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर में राफेल विमानों पर चीन ने क्या झूठ फैलाया, भड़के मोदी के दोस्त मैक्रों लेंगे जिनपिंग से बदला?

भारत ने अपनी मंशा की साफ

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, 'दलाई लामा प्रेम, करुणा, धैर्य और नैतिक अनुशासन के प्रतीक रहे हैं। हम उनकी लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं।' द्रीय मंत्री किरेन रीजीजू और राजीव रंजन सिंह, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू, सिक्किम के मंत्री सोनम लामा और हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड गियर ने प्रस्तुतियों के बाद सभा को संबोधित किया। गियर ने कहा, चर्चा के दौरान बोलने वाले कई लामाओं ने खुले तौर पर घोषणा की कि परम पावन दलाई लामा अब केवल तिब्बत के नहीं हैं, बल्कि उनका संबंध पूरे विश्व से है। यह आयोजन ऐसे वक्त हुआ है, जब पिछले कुछ दिनों से यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि दलाई लामा संस्था को समाप्त कर दिया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: Xi Jinping से छीने गए राष्ट्रपति के अधिकार? चीन के आर्मी जनरल ने क्या बड़ा खेल कर दिया

चीन को लगी मिर्ची

इस बीच, भारत में चीन के राजदूत शू फेइहोंग ने एक्स पर कहा कि उत्तराधिकार से जुड़ी पुनर्जन्म की परंपरा नई नहीं है, बल्कि यह 700 साल पुरानी प्रक्रिया है। मौजूदा वक्त में पुनर्जन्म की 1000 प्रक्रियाएं हैं। ये तिब्बती लोगों की रिहाइश वाले कई प्रांतों में मौजूद है। 14वें दलाई लामा इस ऐतिहासिक परंपरा का हिस्सा हैं। पुनर्जन्म की परंपरा उनके साथ शुरू नहीं हुई थी और न ही यह उनके साथ खत्म होगी। इसका फैसला वह अकेले नहीं कर सकते। वहीं, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने चीन का नाम लिए बिना ही तिब्बतियों के मानवाधिकारों और धार्मिक आज़ादी को लेकर अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़