चीन में भारतीय राजदूत ने CPC की कांग्रेस से पहले चीन के वरिष्ठ अधिकारी से बातचीत की

China
creative common

चीन के विदेश मंत्रालय की बुधवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार भारतीय राजदूत प्रदीप कुमार रावत ने मंगलवार को विदेश मंत्रालय के एशियाई मामलों के महानिदेशक लिऊ जिनसांग से मुलाकात की।

बीजिंग। चीन में भारत के शीर्ष राजनयिक ने सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की महत्वपूर्ण कांग्रेस से पहले चीनी विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों, अंतरराष्ट्रीय तथा क्षेत्रीय हालात पर मित्रवत तरीके से विचारों का आदान-प्रदान किया। चीन के विदेश मंत्रालय की बुधवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार भारतीय राजदूत प्रदीप कुमार रावत ने मंगलवार को विदेश मंत्रालय के एशियाई मामलों के महानिदेशक लिऊ जिनसांग से मुलाकात की। विज्ञप्ति के मुताबिक दोनों अधिकारियों ने चीन-भारत संबंधों, अंतरराष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय परिस्थितियों तथा साझा चिंता के विषयों पर मित्रवत तरीके से विचारों का आदान-प्रदान किया। दोनों पक्षों ने बैठक में चर्चा के दौरान आये विशिष्ट विषयों को लेकर कुछ नहीं कहा है।

इसे भी पढ़ें: कुषाण से लेकर सूरी तक, मुगल से लेकर अंग्रेजों तक, तांबे से लेकर सोने तक, कई बार हुए बदलाव, प्राचीन भारतीय मुद्राओं का क्या इतिहास है

बैठक को इस लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है कि चीन पांच साल में एक बार होने वाली कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) की कांग्रेस की तैयारी कर रहा है। 

इस कांग्रेस में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर नीतिगत दिशानिर्देश निर्धारित किये जाते हैं। माना जा रहा है कि इस सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग को लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए चुना जा सकता है। सीपीसी की 20वीं कांग्रेस का उद्घाटन 16 अक्टूबर को होगा। भारत और चीन के संबंधों में तब तनाव आ गया था जब मई 2020 में पूर्वी लद्दाख में सैन्य गतिरोध की स्थिति बन गयी थी। गतिरोध को सुलझाने के लिए भारत और चीन की सेनाओं ने 16 दौर में कोर कमांडर स्तर की वार्ता की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति चिनफिंग अगले महीने बाली में आयोजित जी20 सम्मेलन में शामिल हो सकते हैं। लिऊ ने मंगलवार की मुलाकात के दौरान रावत को चीनी विश्वविद्यालयों में पढ़ाई करने वाले भारतीय छात्रों को चीन द्वारा वीजा जारी किये जाने के मुद्दे पर हुई प्रगति की जानकारी दी। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़