भारतीय वाणिज्य दूतावास ने मिशन ‘होप’ के सफल प्रक्षेपण के लिए UAE को दी बधाई

UAE

दुबई स्थित भारतीय वाणिज्य महादूतावास ने इस उपलब्धि पर यूएई के नेतृत्व को बधाई दी। इसने ट्वीट किया, ‘‘यूएई में रह रहे सभी भारतीयों की ओर से हम आज सुबह मंगल के लिए रवाना हुए मिशन ‘होप’ के सफल प्रक्षेपण के लिए यूएई के नेतृत्व और सभी अमीराती मित्रों को बधाई देते हैं।

दुबई। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने जापान के एक प्रक्षेपण केंद्र से सोमवार को अपने मंगल अंतरिक्ष यान ‘अल आमल’ का सफल प्रक्षेपण कर इतिहास रच दिया। लाल ग्रह के अध्ययन के लिए रवाना हुआ यह यान अरब जगत का पहला अंतरिक्ष यान है। ‘अल आमल’ या ‘होप प्रोब’ नामक इस यान का वजन 1.3 टन है। इसे जापान के तनेगाशिमा अंतरिक्ष केंद्र से स्थानीय समयानुसार रात 1.58 बजे एच2ए रॉकेट के माध्यम से प्रक्षेपित किया गया। इसके साथ ही अरब जगत के इस पहले अंतरग्रहीय यान की मंगल तक की सात महीने की यात्रा आरंभ हो गई। यान के सफल प्रक्षेपण के साथ ही दुबई स्थित जमीनी नियंत्रण कक्ष में बैठे विज्ञानी खुशी से झूम उठे। सैकड़ों वैज्ञानिकों, अंतरिक्ष प्रेमियों और यूएई के नेतृत्व ने इस सफलता पर खुशी जताई। इससे पहले इसे 15 जुलाई को प्रक्षेपित किया जाना था, लेकिन खराब मौसम के कारण प्रक्षेपण पांच दिन टाल दिया गया था। प्रक्षेपण के कुछ ही घंटों में दुबई स्थित मोहम्मद बिन राशिद अंतरिक्ष केंद्र में ‘होप प्रोब’ का पहला संकेत मिलने की पुष्टि हो गई।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में डिस्ट्रिक्ट जज के 20 साल के बेटे की गोली मार कर हत्या, पति घायल

यूएई के राष्ट्रपति शेख खलीफा ने मंगल मिशन से जुड़ी टीम की सराहना की। देश के युवराज मोहम्मद बिन जायद ने कहा कि देश ने गर्व और खुशी के साथ सफल प्रक्षेपण देखा। दुबई स्थित भारतीय वाणिज्य महादूतावास ने इस उपलब्धि पर यूएई के नेतृत्व को बधाई दी। इसने ट्वीट किया, ‘‘यूएई में रह रहे सभी भारतीयों की ओर से हम आज सुबह मंगल के लिए रवाना हुए मिशन ‘होप’ के सफल प्रक्षेपण के लिए यूएई के नेतृत्व और सभी अमीराती मित्रों को बधाई देते हैं तथा कोविड के कठिन समय के दौरान भी प्रतिबद्धता से न डिगे वैज्ञानिकों को सलाम करते हैं।’’ ‘आमल’ के फरवरी 2021 तक मंगल पर पहुंचने की उम्मीद है, जब यूएई अपनी 50वीं वर्षगांठ मनाएगा। इस मंगलयान में ऊपरी वायुमंडल और जलवायु परिवर्तन का अध्ययन करने के लिए तीन उपकरण हैं तथा इसके कम से कम दो साल तक मंगल के चक्कर लगाने की योजना है। यूएई ने कहा कि वह पहली बार अलग-अलग मौसम के दौरान मंगल ग्रह के वायुमंडल का पूरा दृश्य मुहैया कराएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़