अमेरिका में डिस्ट्रिक्ट जज के 20 साल के बेटे की गोली मार कर हत्या, पति घायल

Judge Esther Salas killed

अमेरिका में डिस्ट्रिक्ट जज के बेटे की गोली मार कर हत्या कर दी है। एक न्यायिक अधिकारी ने अपनी पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि गोलीबारी की इस घटना को एक अपराधी ने अंजाम दिया और उसकी तलाश की जा रही है।

नॉर्थ ब्रन्सविक (अमेरिका)। एक बंदूकधारी ने न्यूजर्सी की एक संघीय जज के 20 वर्षीय बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके पति को घायल कर दिया। राज्य की चीफ डिस्ट्रिक्ट जज फ्रेडा वोल्फसन ने ‘एपी’ को बताया कि यह घटना रविवार को अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट जज एस्थर सलास के नॉर्थ ब्रन्सविक स्थित आवास पर हुई।

इसे भी पढ़ें: भारतीय-अमेरिकियों का ट्रंप के लिए प्यार, 1 लाख से ज्यादा लोगों ने देखी ‘हिंदूज4ट्रम्प’ रैली

वोल्फसन ने बताया कि बंदूकधारी ने सलास के बेटे डेनियल की हत्या कर दी और उनके पति एवं वकील मार्क एंडर्ल को घायल कर दिया। एक न्यायिक अधिकारी ने अपनी पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि गोलीबारी की इस घटना को एक अपराधी ने अंजाम दिया और उसकी तलाश की जा रही है। एफबीआई ने भी ट्वीट किया कि गोलीबारी में शामिल आरोपी की तलाश की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़