अमेरिका में किशोरी के यौन शोषण पर भारतीय पादरी को छह साल की जेल

indian-pastor-sentenced-to-six-years-in-prison-for-sexually-exploiting-teenager-in-us
[email protected] । Mar 30 2019 3:36PM

रैपिड सिटी जर्नल अखबार की एक खबर के अनुसार, जॉन प्रवीण (38) ने रैपिड सिटी चर्च में 13 वर्षीय लड़की को गलत तरीके से छूने का दोष फरवरी में स्वीकार किया था। न्यायाधीश स्टीवन मैंडल ने शुक्रवार को सजा सुनाई।

न्यूयॉर्क। अमेरिका में एक किशोरी का यौन शोषण करने के जुर्म में भारत के पूर्व रोमन कैथोलिक पादरी को छह साल जेल की सजा सुनाई गई है। रैपिड सिटी जर्नल अखबार की एक खबर के अनुसार, जॉन प्रवीण (38) ने रैपिड सिटी चर्च में 13 वर्षीय लड़की को गलत तरीके से छूने का दोष फरवरी में स्वीकार किया था। न्यायाधीश स्टीवन मैंडल ने शुक्रवार को सजा सुनाई।

इसे भी पढ़ें: EU नेताओं ने ब्रेक्जिट के लिए और समय देने संबंधी दो विकल्प किए पेश

अभियोजकों ने अधिकतम एक साल की जेल की सजा मांगी थी। मैंडल ने कहा कि प्रवीण के अपराध के लिए यह सजा ‘‘पर्याप्त नहीं’’ है। उन्होंने प्रवीण को छह साल जेल की सजा सुनाई और कहा कि उसे तीन साल बाद पैरोल मिल सकती है। इस सजा में जेल में काटे 178 दिन भी शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: ब्रिटिश सांसदों ने ब्रेक्जिट प्रक्रिया में बड़ी भूमिका के लिए किया मतदान

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़