Canada के Vancouver में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने प्रधानमंत्री से लगाई मदद की गुहार

Vancouver
प्रतिरूप फोटो
prabhasakshi
Prabhasakshi News Desk । Apr 14 2024 9:02PM

उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए कनाडा गये भारतीय युवक की वैंकूवर शहर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी स्थानीय निवासियों ने पुलिस को दी। मृतक युवक के परिजनों ने ‘एक्स’ पर प्रधानमंत्री मोदी और विदेश मंत्री से न्याय की गुहार लगाते हुए शव को भारत लाने में मदद की अपील की है।

ओटावा । कनाडा के वैंकूवर शहर में 24 वर्षीय भारतीय युवक की उसकी कार में गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए 2022 में कनाडा गया था। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। वैंकूवर पुलिस विभाग ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि स्थानीय निवासियों द्वारा गोलियों की आवाज सुनने के बाद 12 अप्रैल को रात करीब 11 बजे अधिकारियों को सूचित किया गया। 

पुलिस ने कहा कि चिराग आंतिल इलाके में अपनी कार के अंदर मृत पाये गये। उसने कहा कि मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और जांच जारी है। पुलिस ने कहा कि यह घटना बैसाखी त्योहार के मद्देनजर उत्सव स्थल के लिए जाने वाले एक मार्ग पर हुई। 

वहीं, कनाडा पुलिस से इस संबंध में ई-मेल प्राप्त होने के बाद मृतक चिराग आंतिल के परिवार ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर से न्याय की गुहार लगाते हुए शव को जल्द से जल्द भारत लाने में मदद की अपील की है। आंतिल हरियाणा में सोनीपत के रहने वाले थे। वैंकूवर पुलिस विभाग की प्रवक्ता तानिया विसिनटिन ने कहा कि शुक्रवार रात करीब 11 बजे इलाके में एक वाहन से आंतिल का शव मिला।

All the updates here:

अन्य न्यूज़