बीच समुंदर 16 भारतीयों को उठा ले गया ईरान, PM मोदी को लिखी गई चिट्ठी

8 दिसंबर 2025 को दुबई बेस्ड कंपनी ग्लोरी इंटरनेशनल एलएलसी का टैंकर वैलिंट रोड ओमान की खाड़ी में था। टैंकर पर कुल 18 लोग सवार थे। 16 भारतीय एक बांग्लादेशी और एक श्रीलंकाई। दोपहर करीब 3:00 बजे नाविकों ने अपने परिवारों को फोन पर बताया कि ईरानी रेवोल्यूशनरी गार्ड यानी आईआरजीसी की नेवी उनके जहाज का पीछा कर रही है।
8 दिसंबर सुबह सब कुछ सामान्य था। दोपहर 3:00 बजे एक फोन कॉल आया और उसके बाद 18 परिवारों की जिंदगी रुक गई। फोन पर एक महिला ने अपने पति की आवाज सुनी। उन्होंने कहा नेवी हमारा पीछा कर रही है। गोलियां चल रही है। इसके बाद फोन कट गया और फिर डेढ़ महीने तक सन्नाटा। यह कहानी है टैंकर वैलियंट रूट की और कहानी है 16 भारतीय नाविकों की जो आज भी ईरान की हिरासत में बंद है। दरअसल 8 दिसंबर 2025 को दुबई बेस्ड कंपनी ग्लोरी इंटरनेशनल एलएलसी का टैंकर वैलिंट रोड ओमान की खाड़ी में था। टैंकर पर कुल 18 लोग सवार थे। 16 भारतीय एक बांग्लादेशी और एक श्रीलंकाई। दोपहर करीब 3:00 बजे नाविकों ने अपने परिवारों को फोन पर बताया कि ईरानी रेवोल्यूशनरी गार्ड यानी आईआरजीसी की नेवी उनके जहाज का पीछा कर रही है।
इसे भी पढ़ें: प्रदर्शन, इंटरनेट बंद और डर का माहौल, लेकिन मोदी हैं तो मुमकिन हैं...ईरान से लौटे भारतीय नागरिकों ने क्या बड़ा खुलासा कर दिया
फोन पर गोलियों की आवाजें सुनाई दी। इसके बाद संपर्क टूट गया। 6 जनवरी को परिवारों से दोबारा संपर्क हुआ तब पता चला कि ईरान ने सभी 16 भारतीयों को पकड़ लिया है। 10 भारतीयों को जेल भेज दिया है। आठ लोग अब भी जहाज में कैद है। ईरान के बंदर अब्बास जेल में 10 भारतीय नाविक बंद है। उनमें शामिल है टैंकर के चीफ ऑफिसर अनिल कुमार सिंह। उनकी पत्नी गायत्री सिंह कहती हैं, पिछले 1/2 महीने से चैन की नींद नहीं सोई हूं। मेरे बेटे ने पीएमओ को 20 से 25 ईमेल किए हैं, लेकिन जवाब नहीं आया। मम्मी, मैं जल्दी घर आ रहा हूं। सरकार से ये उम्मीद है कि मेरे बच्चे को जल्दी भेज दे मेरे पास। बस। मोदी जी से भी यही हाथ जोड़कर प्रार्थना करती हूं मेरे बच्चे को ऐसे सही सलामत से बस और कुछ नहीं चाहिए मुझे उम्मीद करती हूं मेरा बच्चा जल्दी आ जाए।
इसे भी पढ़ें: ईरान के 'चाबहार' से पीछे हटा भारत? विदेश मंत्रालय ने इस पर जो कहा, ट्रंप के उड़ जाएंगे होश!
कैप्टन विनोद परमार के भाई के मुताबिक जहाज पर गोलियां चलाई गई कुछ नाविक घायल हुए सभी 18 लोगों को एक कमरे में बंद कर दिया गया सिर्फ बाथरूम जाने की इजाजत वह भी बंदूक की नोक पर मोबाइल लैपटॉप सभी सामान जब्त खाने के नाम पर सिर्फ थोड़ा सा राशन और सिर्फ पानी दिया गया। यानी साफ शब्दों में मानवाधिकारों का उल्लंघन। टैंकर पर एक और इंजीनियर थे केतन मेहता लेकिन उनका कोई अता-पता नहीं। उनकी बहन शिवानी मेहता कहती हैं, हमें बस इतना पता है कि अब वह जहाज में नहीं है। ईरानी अधिकारियों ने उन्हें पकड़ लिया है। मेरी मां दिल की मरीज हैं और आईसीयू में है। अब ईरान का आरोप है कि टैंकर 6 मिलियन लीटर डीजल की स्मगलिंग कर रहा था।
अन्य न्यूज़












