Donald Trump के दावे की ईरान ने खोली पोल, 800 फांसी पर Prosecutor बोले- ये सरासर झूठ है

Iran
प्रतिरूप फोटो
ANI
अभिनय आकाश । Jan 23 2026 8:08PM

कार्यकर्ताओं को आशंका है कि मरने वालों की संख्या इससे कहीं अधिक है। ईरान के इतिहास में सबसे व्यापक इंटरनेट ब्लैकआउट को दो सप्ताह से अधिक समय हो चुका है, ऐसे में वे जानकारी की पुष्टि करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

ईरान के शीर्ष अभियोजक ने शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के उन बार-बार किए गए दावों को पूरी तरह से झूठा बताया कि उन्होंने वहां हिरासत में लिए गए 800 प्रदर्शनकारियों की फांसी रोक दी है। इस बीच, कार्यकर्ताओं के अनुसार, देशव्यापी प्रदर्शनों पर हुई खूनी कार्रवाई में मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर कम से कम 5,032 हो गई है। कार्यकर्ताओं को आशंका है कि मरने वालों की संख्या इससे कहीं अधिक है। ईरान के इतिहास में सबसे व्यापक इंटरनेट ब्लैकआउट को दो सप्ताह से अधिक समय हो चुका है, ऐसे में वे जानकारी की पुष्टि करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Donald Trump की Iran को सीधी चेतावनी, Middle East की ओर निकला US Navy का जंगी बेड़ा

अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बना हुआ है क्योंकि एक अमेरिकी विमानवाहक पोत समूह मध्य पूर्व के करीब पहुंच रहा है, जिसे ट्रम्प ने गुरुवार देर रात पत्रकारों से बातचीत में विमानजरा के समान बताया। विश्लेषकों का कहना है कि सैन्य शक्ति में वृद्धि से ट्रम्प को हमले करने का विकल्प मिल सकता है, हालांकि तेहरान को बार-बार चेतावनी देने के बावजूद उन्होंने अभी तक ऐसा नहीं किया है। कैदियों का सामूहिक नरसंहार सैन्य बल के लिए उनकी लाल रेखाओं में से एक था - दूसरी शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों की हत्या थी। न्यूयॉर्क स्थित थिंक टैंक सूफान सेंटर ने शुक्रवार को एक विश्लेषण में कहा, "हालांकि राष्ट्रपति ट्रम्प अब क्षेत्रीय नेताओं के दबाव में आकर और यह समझते हुए कि केवल हवाई हमले शासन को गिराने के लिए अपर्याप्त होंगे, पीछे हटते दिख रहे हैं, फिर भी सैन्य संपत्तियों को क्षेत्र में भेजा जा रहा है, जो संकेत देता है कि अभी भी सैन्य कार्रवाई हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: शिकारी खुद यहां शिकार हो गया! कैसी तकनीक खेल गया ईरान, हुआ बड़ा खुलासा

ईरान के शीर्ष अभियोजक ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे को ‘पूरी तरह झूठा’ बताकर खारिज कर दिया कि देश भर में विरोध प्रदर्शनों के दौरान हिरासत में लिए गए 800 लोगों की फांसी उनके दखल देने की वजह से रुकी है। ईरान की न्यायपालिका की समाचार एजेंसी ‘मिजान’ ने देश के शीर्ष अभियोजक मोहम्मद मोवाहेदी की टिप्पणी का हवाला दिया है। इससे फिर सवाल उठता है कि क्या देश भर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों को लेकर बड़ी संख्या में लोगों को फांसी दी जाएगी? अधिकारियों ने पहले ही कहा है कि कुछ कैदियों पर ऐसे आरोप हैं जिनमें मौत की सजा दी जा सकती है। ‘मिजान’ के मुताबिक, मोवाहेदी ने कहा, “यह दावा पूरी तरह से झूठा है; ऐसी कोई संख्या उपलब्ध नहीं है, और न ही न्यायपालिका ने ऐसा कोई फैसला लिया है।” ट्रंप ने कहा है कि बड़े पैमाने पर फांसी देना और शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को मारना, दोनों ही ईरान पर संभावित अमेरिकी सैन्य हमले के लिए ‘रेड लाइन’ (सीमारेखा) हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़